क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में कोरोना: BMC ने 381 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया, सड़कों पर नहीं बिकेंगी सब्जियां

Google Oneindia News

मुंबई। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र जूझ रहा है। राज्य में महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 1200 के पार जा चुकी है, जो किसी अन्य राज्य से सबसे अधिक है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) ने प्रदेश में 381 क्षेत्रों की पहचान की है जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। बीएमसी ने अब सभी 381 इलाकों को 'कंटेनमेंट जोन' घोषित कर दिया है।

Recommended Video

Coronavirus: BMC ने Maharashtra में 381 इलाके घोषित किए Containment Zone | वनइंडिया हिंदी
Brihanmumbai Municipal Corporation declares 381 areas as containment zones

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,297 हो गई है, जबकि 72 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बढ़ते मामलों पर हर संभव काबू पाने के लिए अब बीएमसी ने कड़े एक्शन लिए हैं। 'कंटेनमेंट जोन' घोषित किए गए क्षेत्रों में सब्जी, फल के बाजार, फेरीवालों और विक्रेताओं पर प्रतिबंध लगाने का भी आदेश दिया गया है। हालांकि इस बीच मेडिकल स्टोर खोलने की छूट प्रदान की गई है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने बताया कि यह फैसला लोगों को महामारी से सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है।

महाराष्ट्र में लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ मुंबई पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को लॉकडाउन उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत 464 मामले दर्ज किए गए। 20 मार्च से उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ 3,634 मामले दर्ज किए गए हैं। कल तक 2,850 लोगों को गिरफ्तार किया गया और जमानत पर रिहा किया गया।

1 लाख रैपिड टेस्ट किट खरीदेगा BMC
इस बीच यह भी खबर आई है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) कोविड-19 की जांच के लिए दक्षिण कोरिया से 1 लाख रैपिड टेस्ट किट खरीदेगा। बीएमसी ने रैपिड टेस्टिंग शुरू करने की योजना बना ली है। इसके लिए दक्षिण कोरिया से एक लाख टेस्टिंग किट मंगाई गई है। बीएमसी दक्षिण कोरिया की तरह ही रेंडम सैंपलिंग करने की तैयारी भी कर रहा है। इस प्रक्रिया से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा सकेगी। जिससे संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही मुंबई में अब सार्वजनिक स्थान पर निकलने से पहले मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में 12 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 162 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 1,297

Comments
English summary
Brihanmumbai Municipal Corporation declares 381 areas as containment zones
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X