क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस के विदेश मंत्री की अध्यक्षता में हुई ब्रिक्स की बैठक, एस जयशंकर ने कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना काल में आज यानी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्रिक्स (BRICS) की बैठक हुई। इस बैठक में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रियों ने राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक, व्यापार, वित्तीय और सतत विकास क्षेत्रों में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बैठक के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिक्स की बैठक आयोजित करने के लिए रूस के विदेश मंत्री सर्गे लैवरोव को शुक्रिया किया।

BRICS meeting hosted by Russia Foreign Minister S Jaishankar said this

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'BRICS के विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित करने के लिए रूस के विदेश मंत्री सर्गे लैवरोव को शुक्रिया। रूस की अध्यक्षता में साकारात्मक रूप प्रगति हुई है। खासकर काउंटर टेररिज्म, इकनॉमिक को-ऑपरेशन, आईसीटी और पीपल टु पीपल कॉन्टैक्ट्स के क्षेत्र में।' इस बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भी हिस्सा लिया। बता दें कि पूर्वी लद्दाख में सीमा पर भारत-चीन तनाव के बीच ब्रिक्स की बैठक में एस जयशंकर और चीनी समकक्ष वांग यी के एक मंच पर होने से उम्मीद जताई जा रही थी कि सीमा विवाद पर कोई प्रतिक्रिया आ सकती है।

आतंकवाद से निपटने के लिए व्यापक सहयोग का आह्वान
बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ब्रिक्स देशों के समूह से आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। जयशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में यह बात कही। उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अपने संबोधन में जयशंकर ने समकालीन वैश्विक वास्तविकताओं और दुनिया के लाखों लोगों की भावनाओं को प्रतिबिंबित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया। विदेश मंत्री ने विश्व व्यापार संगठन, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे अंतरराष्ट्रीय निकायों में सुधार के साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी और अस्थायी दोनों श्रेणियों में विस्तार का भी आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: सीमा पर जो होता है उसका असर रिश्‍तों पर पड़ता है, भारती-चीन तनाव पर बोलो एस जयशंकर

Comments
English summary
BRICS meeting hosted by Russia Foreign Minister S Jaishankar said this
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X