क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शुरू हुई मेट्रो तो आसान नहीं होगा सफर, होंगे ये सख्‍त नियम, तोड़ने पर देना होगा अधिक फाइन

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी के चलते दिल्‍ली मेट्रो का परिचालन पूरी तरह बंद हैं। अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्‍मीद जताई जा रही है कि 4 सितंबर से मेट्रो वापस से पटरियों पर लौट आए। लेकिन मेट्रो का यह सफर अब पहले की तुलना में काफी अलग हो सकता है। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि बिना फेस मास्क के सफर करना, सोशल डिस्टेंसिंग के उद्देश्य से खाली छोड़ी गई सीट पर बैठना, थूकना और गंदगी फैलाना अब यात्रियों को बहुत ही ज्यादा महंगा पड़ सकता है। दिल्ली मेट्रो के शुरू होते ही इन नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाए जाने के प्रावधान हो सकते हैं।

Recommended Video

Unlock-4 में शुरु हुई Delhi Metro तो आसान नहीं होगा सफर,नियम तोड़ने पर जुर्माना | वनइंडिया हिंदी
दो दिन पहले हुई डीएमआरसी की अहम बैठक, बने कड़े नियम

दो दिन पहले हुई डीएमआरसी की अहम बैठक, बने कड़े नियम

इन बातों को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( DMRC) की दो दिन पहले बैठक हुई। इसमें सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस, यूपी और हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें मेट्रो के लिए नए प्रोटोकॉल के बारे में निर्णय लिया गया। जानकारी के मुताबिक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर मेट्रो सेवा शुरू होती है तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) द्वारा निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराने पर जोर दिया जाएगा। सीआईएसएफ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल जितेन्द्र राणा ने कहा कि सीआईएसएफ ( CISF ) की अल्फा टीमें और फ्लाइंग स्क्वॉड चेकिंग और निगरानी करेंगे। हमारे नियमित सुरक्षा कार्यों के अलावा, हमारी टीमें दिल्ली मेट्रो या परिसर की स्वच्छता को बाधित करने वाले किसी भी व्यक्ति पर नज़र रखेंगी। ऐसे उल्लंघनकर्ताओं को पकड़ा जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा।

मेट्रो स्टेशनों पर होगी सख्त जांच

मेट्रो स्टेशनों पर होगी सख्त जांच

डीएमआरसी ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर कई तरह के इंतजाम किए हैं। मेट्रो स्टेशन के साथ ही ट्रेनों में भी ज्यादा भीड़ नहीं हो, इसलिए सीमित संख्या में ही यात्री सफर कर पाएंगे। इसके लिए डीएमआरसी ने अहम योजना बनाई है, जिसके तहत दिल्ली मेट्रो के सिर्फ 38 फीसदी गेट से ही यात्रियों की एंट्री और एग्जिट होगी। इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है। इसी हिसाब से यात्रियों को मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और यात्रा करने दी जाएगी। ऐसे में प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की जांच की कड़ी व्यवस्था होगी।

पहली बार नियम तोड़ने पर 500 का जुर्माना, लेकिन उसके बाद...

पहली बार नियम तोड़ने पर 500 का जुर्माना, लेकिन उसके बाद...

पहली बार नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए 500 रुपए के जुर्माना का प्रावधान होगा। ऑफेंस दोहराने वाले के लिए यह जुर्माना कई गुना ज्यादा हो सकता है। जुर्माना देने से इनकार करने या मना करने वालों पर मुकदमा चलाया जा सकता है। उन्हें दिल्ली पुलिस की इकाई दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को सौंप दिया जा सकता है।'

एंट्री गेट पर होगा सैनिटाइजर

एंट्री गेट पर होगा सैनिटाइजर

कॉरपोरेट ऑफिस की तरह प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर सैनिटाइजर का इंतजाम होगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को हाथ नहीं लगाना होगा, बल्कि वहां पर तैनात कर्मचारी या सुरक्षा गार्ड यात्री को हाथों को सैनिटाइज करेगा। यात्रा से पहले मेट्रो स्टेशन पर सभी लोगों को थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। इस दौरान अगर किसी शख्स को बुखार होगा या फिर कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई देता है तो उसे चिकित्सकों के पास या होम क्वारंटाइन के लिए कहा जाएगा।

कुछ ऐसे होंगे नियम

कुछ ऐसे होंगे नियम

  • आरोग्य सेतु एप मोबाइल फोन में होना जरूरी है। तभी प्रवेश मिलेगा। हर सवारी की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही सफर की अनुमति दी जाएगी
  • कोरोना के लक्षण होने पर सफर नहीं करने दिया जाएगा और मेडिकल टीम बुलाई जाएगी। हर सवारी के चेहरे पर मास्क होना चाहिए
  • स्टेशन और प्लेटफार्म पर बनाए गए निश्चित बॉक्स में ही लोगों को खड़ा होगा। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लिया जाएगा।
  • दिव्यांग और बुजुर्ग को छोड़कर बाकी को लिफ्ट का प्रयोग करने की इजाजत नहीं होगी। सवारी को सेनेटाइज करने के बाद ही स्टेशन के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।
  • मेट्रो ट्रेन उन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी, जहां पर ज्यादा भीड़ होगी या फिर नियमानुसार पहले से ट्रेन में कोई जगह नहीं हो।
  • मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद सिर्फ 3 लोग ही मेट्रो की लगी लिफ्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे। मेट्रो स्टाफ इस बात को सुनिश्चित करेगा कि 3 ही लोग लिफ्ट में प्रवेश करें।

Coronavirus: मौतों के मामलों में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, जानिए क्‍या कहते हैं आंकड़ेCoronavirus: मौतों के मामलों में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, जानिए क्‍या कहते हैं आंकड़े

Comments
English summary
Breaking Coronavirus norms in metro may attract heavy fines once it reopens.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X