क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विप्रो कंपनी के कर्मचारियों के खाते में बड़ी सेंधमारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय आईटी सर्विस कंपनी विप्रो लिमिटेड ने मंगलवार को एक बयान में कहा है कि उसके कुछ कर्मचारियों का अकाउंट हैक कर लिया गया है। कंपनी ने कहा है कि उसके कर्मचारियों के खाते में आधुनिक फिशिंग के जरिए हैकिंग की गई है, वह इस मामले की जांच कर रहा है और यह जानने की कोशिश कर रहा है कि इसका क्या असर पड़ा है। बेंगलुरू की कंपनी विप्रो की ओर से कहा गया है कि विप्रो के सिस्टम की सुरक्षा में सेंधमारी की गई है, इसके जरिए उसके कुछ क्लाइंट को निशाना बनाया गया है।

wipro

कर्ब्सऑन सिक्युरिटी की ओर से कहा गया है कि विप्रो के सिस्टम का इस्तेमाल करके तकरीबन एक दर्जन उपभोक्ताओं पर निशाना बनाया गया है। विप्रो की ओर से इमेल पर दिए गए एक बयान में कहा गया है कि हमने कुछ कर्मचारियों के अकाउंट में असाधारण गतिविधि देखी है, यह गतिविधि कंपनी के नेटवर्क में की गई है। कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है कि उसने इस मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र फॉरेंसिक कंपनी की मदद ली है। हालांकि कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया कि कंपनी के किस क्लाइंट को निशाना बनाया गया है।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

बता दें कि विप्रो ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों की घोषित कर दिया है। कंपनी का शुद्ध लाभ 38.4 फीसदी बढ़कर 2493.9 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। जबकि कंपनी की आय में 8.9 फीसदी यानि 15006.3 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई ङै। विप्रो के पूरे 2018-19 वित्तीय वर्ष के लाभ की बात करें तो यह 12.6 फीसदी से बढ़कर 9017.9 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि कुल आय 7.5 फीसदी यानि 58584 करोड़ रुपए हो गई है। कंपनी के दूसरे बड़े विरोधी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटड और इंफोसिस लिमिटेड ने इस बात का भरोसा जताया है कि नए वित्त वर्ष में उन्हें बेहतर नतीजे देखने को मिलेंगे क्योंकि चौथे तिमाही में उनकी स्थिति मजबूत हुई है।

इसे भी पढ़ें- नोटबंदी के चलते 50 लाख लोगों की चली गई नौकरी- रिपोर्टइसे भी पढ़ें- नोटबंदी के चलते 50 लाख लोगों की चली गई नौकरी- रिपोर्ट

Comments
English summary
Breach in some of wipro employees account forensic team is investigating the case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X