क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BoysLockerRoom मामले में हुआ बड़ा खुलासा, चैटिंग ग्रुप के सदस्यों ने पूछताछ में ये सब बताया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर 'बॉयज लॉकर रूम' (BoysLockerRoom) ग्रुप के अश्लील चैट मामले में जांच जारी है। इस मामले में पुलिस ने पांच लड़कों से पूछताछ की है। ये सभी इसी ग्रुप के सदस्य थे। इससे पहले दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने एक स्कूली छात्र (एक किशोर) को पकड़ा था। दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने दिल्ली के स्कूली लड़कों को इंस्टाग्राम चैट रूम पर बलात्कार को बढ़ावा देने पर कार्रवाई की है। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ग्रुप के कुछ सदस्य बालिग हैं।

पूछताछ में लड़कों ने क्या कहा?

पूछताछ में लड़कों ने क्या कहा?

पुलिस ने मंगलवार को दक्षिणी दिल्‍ली के स्कूलों में पढ़ने वाले कई छात्रों से पूछताछ की और उनके फोन भी जब्त कर लिए। बुधवार को भी पूछताछ जारी रहेगी। छात्रों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें ग्रुप में जोड़ा गया था और ग्रुप के बारे में उन्‍हें ज्‍यादा कुछ पता नहीं है। इनमें से किसी ने कहा कि उसे उसके स्कूल के दोस्त ने ग्रुप में जोड़ा तो किसी ने पड़ोस या फिर कोचिंग के दोस्तों का नाम लिया है। पुलिस ने बालिक सदस्यों की भी पहचान कर ली है। हालांकि पुलिस को इंस्टाग्राम की तरफ से अब तक कोई जबाब नहीं मिला है।

पकड़े गए लड़के ने क्या कहा?

पकड़े गए लड़के ने क्या कहा?

मामले में पुलिस ने कहा है कि जिस 15 साल के लड़के को उन्होंने सबसे पहले पकड़ा था, उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने लॉकडाउन के चलते पेश नहीं किया जा सका है। उसे उसके माता-पिता के पास भेज दिया गया है, जिन्होंने ये आश्वासन दिया है कि उनका बेटा शहर छोड़कर कहीं नहीं जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, लड़के ने पुलिस और काउंसलर्स को बताया है कि वह इस ग्रुप का एडमिन नहीं है और किसी क्लास के छात्र ने बीते हफ्ते मार्च माह में उसे इस ग्रुप में शामिल किया था।

'लड़कियों के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली तस्वीरें'

'लड़कियों के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली तस्वीरें'

अधिकारी ने कहा, 'कुछ दिन बाद, इस ग्रुप में 51 लोगों को जोड़ लिया गया और एक अन्य ग्रुप भी बनाया गया। इनमें से कई ने कथित तौर पर लड़कियों की तस्वीरें शेयर कीं, ये तस्वीरें लड़कियों के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई थीं। इसके अलावा कई सदस्यों ने ग्रुप में फोटोशॉप वाली तस्वीरें भी शेयर की।' एडिश्नल पीआरओ (दिल्ली पुलिस) अनिल मित्तल ने कहा, सोशल मीडिया पर ग्रुप के मैसेज वाले स्क्रीनशॉट देखने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई। इंस्टाग्राम से जो जानकारी मांगी गई है, उसका अभी भी इंतजार किया जा रहा है।

एक छात्र नोएडा से भी है

एक छात्र नोएडा से भी है

मित्तल ने कहा, अभी तक 10 सदस्यों की पहचान हुई है। जिसमें कई की उम्र 18 साल से ऊपर भी है। इन छात्रों में से 4 दक्षिणी दिल्ली से जबकि एक नोएडा से है। पुलिस सूत्रों का कहना है, '15 साल के लड़के के पकड़े जाने के बाद साइबर क्राइम सेल ने पांच अन्य सदस्यों को पूछताछ के लिए बुलाया था। इन्होंने पहले ही मैसेज डिलीट कर दिए थे और साथ ही अपने अकाउंट भी डिलीट कर दिए। पूछताछ के दौरान इन सभी ने पुलिस से कहा कि इन्हें किसी और ने ग्रुप में शामिल किया है।' इन सभी के फोन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

कैसे सामने आया पूरा मामला?

कैसे सामने आया पूरा मामला?

दरअसल सोमवार सुबह #boyslockerroom ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। जिसमें इस ग्रुप के कई चैट्स के स्क्रीनशॉट तक शेयर किए जा रहे थे। आपको बता दें boys locker room इंस्टाग्राम पर बनाए गए एक अकाउंट का नाम है। इसपर कुछ स्कूली छात्र न केवल अश्लील चैट कर रहे थे, बल्कि वे इस ग्रुप में लड़कियों की तस्वीर डालकर सामूहिक दुष्कर्म करने की बात तक कर रहे थे। एक ट्वीटर यूजर ने ग्रुप के स्क्रीन शॉट लेकर सोशल मीडिया पर डाल दिए, जिसके बाद इस पूरे मामले का पता चला। इस मामले को लेकर लोगों के बीच काफी गुस्‍सा और नाराजगी थी। इस ग्रुप को अब डिएक्‍टिवेट कर दिया गया है।

कक्षा 11-12 के छात्र ग्रुप में शामिल थे

कक्षा 11-12 के छात्र ग्रुप में शामिल थे

बताया जा रहा है कि दिल्‍ली के एक मशहूर स्‍कूल के छात्र ने 20 और लोगों के नाम बताए हैं जो इस ग्रुप में एक्टिव थे। दक्षिणी दिल्ली के चार या पांच स्कूलों के कक्षा 11 और 12 के छात्र इस ग्रुप में शामिल थे। जब यह विवादित और हर किसी को हैरान करने वाला मामला सामने आया था तो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने 'बॉयज लॉकर रूम' की चैंटिंग के स्‍क्रीनशॉट इंस्‍टाग्राम और ट्विटर पर पोस्‍ट किए। ये लड़के दिल्‍ली के शीर्ष स्‍कूलों के कुछ छात्र हैं, जिन्होंने कुछ स्‍कूली छात्राओं की तस्वीरें उनकी सहमति के बिना पोस्‍ट की थीं और ऐसे आपत्तिजनक कमेंट्स किए गए थे जिन्‍हें यहां लिखा भी नहीं जा सकता है।

महिला आयोग ने क्या जानकारी मांगी?

महिला आयोग ने क्या जानकारी मांगी?

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इंस्टाग्राम को नोटिस जारी कर ग्रुप के एडमिन व अन्य सदस्यों की जानकारी के साथ ही उनका यूजर्स नेम व हैंडल नेम, ईमेल आईडी, आईपी एड्रेस, लोकेशन व अन्य जानकारी मांगी। आयोग ने कहा कि एक सोशल मीडिया कंपनी होने के नाते इस प्रकार के कार्य पर इंस्टाग्राम को नजर रखनी चाहिए थी और पुलिस को जानकारी देनी चाहिए थी। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की है।

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इसे लेकर एक वीडियो में कहा, 'इंस्टाग्राम पर कुछ लड़कों ने एक ग्रुप बनाया है, जिसका नाम है boyslockerroom। इस ग्रुप में वो छोटी लड़कियों की फोटो सर्कुलेट कर रहे हैं। उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं और यहां तक कि इस ग्रुप में वो मिलकर ये भी प्लैन कर रहे हैं कि कैसे छोटी बच्चियों का रेप किया जाए। ये बहुत ही डराने और चौंका देने वाला है। दिल्ली महिला आयोग ने इंस्टाग्राम और दिल्ली पुलिस दोनों को नोटिस जारी किया है। क्योंकि हम ये चाहते हैं कि ये लड़के तुरंत गिरफ्तार होने चाहिए। और इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।'

BoysLockerRoom: एक्ट्रेस ने लिखा ओपन लेटर, बोलीं- 'लड़के, लड़के ही रहेंगे' अब नहीं चलेगाBoysLockerRoom: एक्ट्रेस ने लिखा ओपन लेटर, बोलीं- 'लड़के, लड़के ही रहेंगे' अब नहीं चलेगा

Comments
English summary
Boys Locker Room group case police questioned boys over messages on instagram viral chats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X