क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Boycott Eros Now: इरोज नाउ की अश्लील पोस्ट पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा ,कहा-'बेहद शर्मनाक है ये'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरे देश में नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है,मां दुर्गा के नौ रूपों की इन दिनों पूजा हो रही है तो वहीं ट्विटर पर #BoycottErosNow टॉप ट्रेंड कर रहा है, वजह है नवरात्रि के नाम पर इरोज नाउ का लोगों के साथ एक अश्लील मजाक करना, जिसके बाद लोगों का गुस्सा इरोज नाउ (Eros Now) पर फूट पड़ा है और इसी कारण लोग ट्विटर पर इरोज नाउ(Eros Now) को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं और उसे जमकर कोस रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

दरअसल इरोज नाउ (Eros Now) ने तीन तस्वीरे ट्वीट की थीं, जिसमें उसने बड़ी ही असभ्य सी बात कही थी, उसकी पोस्ट की गई पहली तस्वीर में अभिनेत्री कैटरीना कैफ पीले रंग की साड़ी पहने काफी कामुक अंदाज में दिख रही थीं, उनकी इमेज के ऊपर लिखा था 'Do You want to Put the Ratri in Navratri'।

यह पढ़ें: कपिल के शो के बाद अब मुकेश खन्ना ने सलमान खान के Bigg Boss को बताया फूहड़ और वल्गर, कहा-वाहियात है ये, Videoयह पढ़ें: कपिल के शो के बाद अब मुकेश खन्ना ने सलमान खान के Bigg Boss को बताया फूहड़ और वल्गर, कहा-वाहियात है ये, Video

 इरोज लाउ पर फूटा लोगों का गुस्सा

इरोज लाउ पर फूटा लोगों का गुस्सा

जबकि दूसरी पोस्ट में अभिनेता रणवीर सिंह उन्हें ललचाई आंखों से देख रहे होते हैं और उनकी इमेज के ऊपर लिखा होता है 'Lets have some Majamaa in my Pajamaa' और तीसरी फोटो में अभिनेता सलमान खान मुस्कुराते हुए दिख रहे थे और उनकी इमेज पर लिखा होता है 'You need a dandi to play dandiya-I have one'।

 कंपनी ने मांगी मांफी

कंपनी ने मांगी मांफी

हालांकि पोस्ट पर बवाल मचने के बाद कंपनी ने अपने ट्वीट हटा लिए और लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि 'हम इरोज सभी संस्कृति का बराबर से ही प्यार और सम्मान करते हैं, हमारा इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था, कंपनी ने ट्वीट हटा लिया है,आप लोगों को दुख हुआ इसके लिए हम माफी मांगते हैं।'

भड़कीं कंगना रनौत

भड़कीं कंगना रनौत

इस विज्ञापन को देखकर अभिनेत्री कंगना रनौत भी बुरी तरह से भड़क गईं उन्होंने इस पर ट्वीट किया कि 'हमें सिनेमा को बतौर थिएटर के अनुभव को देखने वाले समुदाय के रूप में संरक्षित करना चाहिए था, पर्सनली तौर पर किसी भी सामग्री को कामुक बनाना कला के साथ खिलवाड़ करना है, सभी स्ट्रीमिंग माध्यम अश्लील साइट्स से अधिक कुछ नहीं, बेहद शर्मनाक।'

एमपी के मंत्री विश्वास सारंग ने आपत्ति जताई

एमपी के मंत्री विश्वास सारंग ने आपत्ति जताई

तो वहीं एमपी के मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस विज्ञापन की कड़ी आलोचना की है, उन्होंने ट्वीट किया है कि नवरात्रि मां की आराधना का पावन पर्व है, इन पवित्र दिनों को लेकर @ErosNow ने जिस घटिया मानसिकता का प्रदर्शन किया है वह बहुत ही निंदनीय है।@ErosNow को शर्म आनी चाहिए, अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर हिंदू धर्म की आस्था पर चोट को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह पढ़ें: अमित शाह हुए 56 के, PM मोदी ने खास अंदाज में मित्र को किया बर्थडे विशयह पढ़ें: अमित शाह हुए 56 के, PM मोदी ने खास अंदाज में मित्र को किया बर्थडे विश

Comments
English summary
BoycottErosNow trends online as Twitter outrages over Navratri post starring Katrina Kaif, Kangana Ranut said -Its really Bad, See Tweet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X