Boycott Chinese Products: अभिनेता परेश रावल ने कहा, एमेजॉन-फ्लिपकार्ट बताएं कौन से प्रोडक्ट्स चीनी
नई दिल्ली। चीन के दोगलेपन से पूरी दुनिया वाकिफ है, लद्दाख के गलवन घाटी में सोमवार की रात भारतीय सेना पर हमला कर के उसने एक बार फिर अपनी कायरता साबित की है। आज भारत को दुनियाभर से समर्थन प्राप्त है जबकि चीन की हर तरफ से निंदा की जा रही है। भारत ने भी अब चुप ना रहते हुए चीन को करारा जवाब देने की तैयारी कर ली है, सीमा पर सेना को किसी भी प्रकार की कार्रवाई की छूट के साथ अब देश के अंदर चीनी उत्पादों के बहिष्कार का अभियान भी शुरू हो गया है। इस अभियान में अब बॉलीवुड एक्टर परेश रावल का भी साथ मिल गया है।

20 जवानों की शहादत के बाद गुस्से में भारत
गैरतलब है कि 15-16 जून की रात वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास चीन और भारतीय सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी, इस घटना में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं। वहीं चीन को भी इसमें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। भारत के जमीन पर कब्जे के इरादे से आगे बढ़ी चीनी सेना को भारतीय जवान मुंहतोड़ सबक सिखा रहे हैं। इस बीच जवानों की शहादत से देशभर में गुस्सा है, जगह-जगह लोग चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले जलाकर विरोध दर्ज करा रहे हैं।

चीनी सामानों के बहिष्कार को परेश रावल का समर्थन
अब देश की जनता और सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर भी चीन को जवाब देने का मन बना लिया है, अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ (सीएआईटी) सहित कई संस्थाओं ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील की है। इस मुहिम में अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल का भी नाम जुड़ गया है। गुरुवार को उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों को चीनी सामानों को लेकर डिस्क्लेमर जारी करना चाहिए।

परेश रावल ने ट्वीट में कही ये बात
परेश रावल ने अपने ट्वीट में लिखा, हैलो एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अन्य सभी ऑनलाइन व्यापारी, यदि आप चीनी सामान बेच रहे हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि आपने उन पर डिस्क्लेमर जारी कर दिया है। आपका ग्राहक होने के नाते जिस उत्पाद को मैं खरीद रहा हूं...उसका ओरिजिन जानना चाहूंगा। बता दें कि परेश रावल ने लद्दाख के गलवन घाटी में चीनी सेना से हुए 'हिंसक टकराव' के बाद
#BoycottChineseProducts' ट्वीट भी किया है।

रामविलास पासवान ने की बहिष्कार की अपील
लद्दाख में भारत के साथ सीमा तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील करते हुए कहा कि केंद्र चीन से आयातित उत्पादों पर बीआईएस गुणवत्ता नियमों को सख्ती से लागू करेगा। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि चीन के सस्ते और दोयम दर्जे (सेकेंड क्लास) के उत्पादों के आयात पर अब रोक लगेगी। भारत सरकार जल्द ही अपने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) को मजबूत करेगी और नए नियमों का ऐलान होगा।