क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बस्ते में किताबों के बीच छिपा बैठा था खतरनाक कोबरा, क्लास में मचा हड़कंप

By Rizwan
Google Oneindia News

बेंगलुरू। कर्नाटक के कामराजनगर में एक स्कूली छात्र के बैग में सांप छुपा हुआ था और वो इससे बेखबर बच्चा बैग लेकर स्कूल में पहुंच गया। स्कूल में पहुंच जब उसने कॉपी निकालने के लिए बैग खोला तो वो चौंक गया, उसने देखा कि किताबों के बीच एक कोबरा आराम कर रहा है। बच्चा इसे देख चौंक गया और चिल्लाते हुए बैग दूर फेंक दिया।

एक किमी पैदल चलकर पहुंचा था बच्चा

एक किमी पैदल चलकर पहुंचा था बच्चा

बच्चा स्कूल बैग को लेकर एक किमी पैदल चलकर स्कूल पहुंचा था, उसे इस बात की कोई भनक ही नहीं थी कि उसके बैग में किताबों के साथ सांप भी बैठा है। ये घटना बेंगलुरू से 90 किमी दक्षिण में स्थित कृष्णागिरी जिले के कामराजनगर के एक सरकारी स्कूल का है।

बच्चा अगर बैग मे डाल देता हाथ

बच्चा अगर बैग मे डाल देता हाथ

इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल का स्टाफ भी डरा हुआ है। स्कूल के एक अध्यापक ने कहा कि अगर बिना बैग में झांके बच्चा कॉपी किताब निकालने के लिए बैग में हाथ डाल देता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि बच्चे ने हिम्मत दिखाई और बैग को उठाकर दूर फेंक दिया।

<strong>शूटिंग के दौरान मुझसे बोला, स्क्रीन पर किस करती हो तो शाम को घर भी आ जाना</strong>शूटिंग के दौरान मुझसे बोला, स्क्रीन पर किस करती हो तो शाम को घर भी आ जाना

घर पर रखे बैग को बिना देखे उठा ले गया था बच्चा

घर पर रखे बैग को बिना देखे उठा ले गया था बच्चा

बच्चे ने बताया है कि वो शुक्रवार को स्कूल से लौटा और घर के एक कोने में बैग रख दिया। उसने बैग को उठाकर नहीं देखा और सोमवार सुबह ऐसे ही इसे उठाकर बैग चला गया। इसी बीच में सांप उसके घर में घुसा और बैग में घुस गया। इस पूरे वाकये में सबसे चौंकाने और डराने वाली बात ये रही कि सांप बैग में था और इसे पीठ पर लादकर बच्चा एक किमी चला लेकिन ना वो निकला और ना ही बच्चे कोई नुकसान पहुंचाया।

उत्तर प्रदेश में बनेंगे फाइटर प्लेन, हेलीकॉप्टर और टैंक, आएंगी ढाई लाख नौकरियांउत्तर प्रदेश में बनेंगे फाइटर प्लेन, हेलीकॉप्टर और टैंक, आएंगी ढाई लाख नौकरियां

English summary
boy walks 1km to school Snake in bag bengaluru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X