क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीमा विवाद: कोर कमांडरों की बैठक में भारत ने कहा- फिंगर एरिया से पीछे हटे चीनी सेना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। पूर्वी लद्दाख को लेकर चीन के साथ हो रही वार्ता में भारत ने सिर्फ फिंगर एरिया और अन्य घर्षण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रीत किया हुआ है। गौरतलब है कि चीन कई बार पीछे हटने की बात पर सहमति जता चुका है लेकिन जमीनी स्तर पर वह अभी भी अपनी जगह अड़ा हुआ है। इस बीच रविवार को भी लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और मेजर जनरल लियू लिन सहित भारत और चीन के कोर कमांडरों की एक बैठक हुई। मीटिंग में भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के करीब विवादित स्थानों से चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी को पूरी तरह से पीछे हटाए जाने की मांग की।

Border dispute India said in the meeting of corps commanders Chinese army retreating from finger area

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पांचवे दौर की कोर कमांडर की बैठक जारी है। क्षेत्र में शांति और स्थिरता बहाल करने के लक्ष्य से अभी तक दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की चार चरण की वार्ता हो चुकी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि रविवार की बैठक में दोनों देशों के बीच वार्ता केवल अंगुली क्षेत्र से चीनी पक्ष और पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में अन्य घर्षण बिंदुओं द्वारा विघटन पर हो रही है। इस बीच बैठक में देपांग के मैदानी इलाकों को शामिल नहीं किया गया है। सूत्रों ने बताया कि भारत इस बात पर स्पष्ट है कि सेना को पीछे हटाने की प्रक्रिया पहले पूरी होना चाहिए।

चीन ने लद्दाख के पास तैनात किए परमाणु बमवर्षक
बता दें कि सीमा पर दोनों देशों के बीच डीएस्केलेशन प्रौसेस को लेकर बातचीत का दौर जारी ही है, लेकिन लगता नहीं कि ड्रैगन आपसी सहमति जैसे मुद्दों को लेकर खास गंभीर है। अब एक ओपन इंटेलिजेंस सोर्स Detresfa की सैटलाइट इमेज जारी हुई है, जिसमें चीन का बहुत ही खतरनाक मंसूबा नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में देखा जा रहा है कि चीन ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी के तनाव वाले इलाकों से कुछ सौ किलोमीटर की दूरी पर परमाणु क्षमता वाले अपने बमवर्षक विमानों की बहुत बड़ी खेप तैनात कर रखा है। अभी चंद रोज ही हुए हैं, जब चीन के बमवर्षक विमानों ने साउथ चाइना सी में युद्दाभ्यास के नाम पर बम गिराने की प्रैक्टिस भी की थी।

Recommended Video

India China Dispute: China को सबक सिखाने के लिए इन Universities का होगा Review | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें: अमित शाह के बाद यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन हुए

Comments
English summary
Border dispute India said in the meeting of corps commanders Chinese army retreating from finger area
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X