क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sridevi Wax Statue : सामने आईं श्रीदेवी के वैक्स स्टैचू की तस्वीरें, देखते ही रो पड़े बोनी कपूर

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड की रीयल चांदनी यानी कि श्रीदेवी, भले ही आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगी , उनकी हवा-हवाई छवि को लोग अब कभी भूल नहीं पाएंगे क्योंकि सिंगापुर में श्रीदेवी के वैक्स स्टैच्यू का उद्घाटन हो गया है, ये स्टैच्यू हूबहू श्रीदेवी की ही तरह है, जो कि उनके मिस्टर इंडिया के हिट गाने 'हवा-हवाई' के लुक पर आधारित है, इस स्टैच्यू को देखकर बस यही लगता है कि अब म्यूजिक बजेगा और श्रीदेवी डांस कर उठेगीं।

श्रीदेवी को याद करते हुए रो पड़े बोनी कपूर

श्रीदेवी को याद करते हुए रो पड़े बोनी कपूर

आपको बता दें कि स्टैच्यू के उद्घाटन के लिए बोनी कपूर अपनी दोनों बेटी जाह्नवी और खुशी के साथ पहुंचे। बोनी के भाई संजय कपूर भी इस दौरान मौजूद थे और श्रीदेवी की बेस्ट फ्रेंड भी इस दौरान नजर आईं। बोनी कपूर इस दौरान बात करते हुए रो पड़े तो वहीं जाह्नवी और खुशी भी इस मौके पर भावुक नजर आईं।

यह पढ़ें: Ganesh Visarjan में जमकर नाचे सलमान, भाईजान का अंदाज देख क्रेजी हुए लोग, Videoयह पढ़ें: Ganesh Visarjan में जमकर नाचे सलमान, भाईजान का अंदाज देख क्रेजी हुए लोग, Video

20 एक्सपर्ट की टीम ने तैयार किया है स्टैच्यू

20 एक्सपर्ट की टीम ने तैयार किया है स्टैच्यू

मालूम हो कि श्रीदेवी का वैक्स स्टैच्यू 20 एक्सपर्ट आर्टिस्ट्स की टीम ने तैयार किया है, उन्हें इसे तैयार करने में पूरे 5 महीने का वक्त लगा है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीदेवी का क्राउन, कफ्स, ईयरिंग्स और ड्रेस में मौजूद 3D प्रिंट को कई टेस्ट के बाद का पूरा किया गया है।

श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की आइकॉन

श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की आइकॉन

इस बारे में बात करते हुए मैडम तुसाद सिंगापुर के जनरल मैनेजर एलेक्स वार्ड ने कहा कि श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की आइकॉन हैं। उनके बिना अल्टीमेट फिल्म स्टार एक्सपीरियंस जोन अधूरा है। हमें खुशी है कि मैडम तुसाद में श्रीदेवी की लीगेसी को जगह मिली है।

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार थीं श्रीदेवी

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार थीं श्रीदेवी

आज भी यकीन नहीं होता कि बॉलीवुड की 'चांदनी' हम सबसे इतनी दूर ऐसी जगह चली गई है, जहां से, वो कभी भी लौटकर नहीं आएगी। फिल्मी कैनवस की बेशकीमती 'नगीना' श्रीदेवी ने अपनी खूबसूरत अदायगी से हर किसी को अपना मुरीद बनाया था। 'खुदा गवाह' है कि वो शोख भी थी और चंचल भी, वो मासूम भी थी और संजिदा भी, वो बेहतरीन अभिनेत्री भी थीं और कुशल नृत्यांगना भी, रूपहले पर्दे की इस हवा-हवाई सुंदरी का यूं चले जाने से हर किसी को 'सदमा' लगा था।

करीब 300 फिल्मों में काम किया था श्रीदेवी ने

हिंदी और साउथ फिल्मों की मशहूर हस्ती श्रीदेवी ने अपने पूरे 50 साल के सफल करियर में करीब 300 फिल्मों में काम किया था।साल 2017 में उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'मॉम' की थी, जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवार्ड मिला।

यह पढ़ें: Sara Ali Khan Trolled : बप्पा की पूजा कर ट्रोल हुईं सारा, लोगों ने कहा-शर्म करो, मुस्लिम हो तुमयह पढ़ें: Sara Ali Khan Trolled : बप्पा की पूजा कर ट्रोल हुईं सारा, लोगों ने कहा-शर्म करो, मुस्लिम हो तुम

Comments
English summary
Boney Kapoor breaks down at Sridevi’s wax statue unveiling at Madame Tussauds Singapore with Janhvi Kapoor, Khushi, here are Pictures, Please Have A LOOK.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X