क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद काटे जाएंगे 2600 से अधिक पेड़, याचिका हुई खारिज

Google Oneindia News

नई दिल्लीः बॉम्बे हाई कोर्ट ने आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने की सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने एनजीओ वनाशक्ति द्वारा आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने के लिए दायर की गई सभी याचिका को खारिज कर दिया। मुंबई के एकमात्र ग्रीन जोन आरे कॉलोनी में तैयार होने वाली मेट्रो कारशेड के लिए काफी लंबे समय से हो रहे विरोध प्रदर्शन पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।

bombay high court reject all petition on aarey colony

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पर्यावरण प्रेमियों की सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि आरे में बनाए जाने वाले कारशेड के लिए 2700 पेड़ काटे जाएंगे। जबकि पर्यावरण प्रेमियों ने कारशेड को कहीं और स्थानांतरित करने के लिए याचिका दायर की थी। बता दें कि 1287 हेक्टेयर में फैले और संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से सटी आरे कॉलोनी मुंबई का सबसे हराभरा इलाका माना जाता है।

सबसे हराभरा इलाका होने के कारण इसे महानगर का दिल भी कहा जाता है। यही कारण है कि कई बॉलीवुड हस्तियों और बड़े राजनेताओं ने पेड़ काटने का विरोध कर रहे थे। गुरुवार को हुई सुनवाई से पहले 20 सितंबर को महाराष्ट्र सरकार ने अदालत से कहा था कि आरे को सिर्फ हरियाली के वजह से इस जंगल नहीं घोषित किया जा सकता है। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अदालत में यह तर्क दिया था कि यह परियोजना शहर के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्टिविस्ट जोरू बाथेना की याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि आरे को बाढ़ग्रस्त घोषित किया जाएगा और मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सिविक बॉडी की मंजूरी को चुनौती देते हुए कार शेड की स्थापना के लिए आरे कॉलोनी में 2,656 पेड़ों को काटने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मेट्रो -3 कार शेड में काम करने के लिए एरिक मिल्क कॉलोनी में पेड़ों को काटने और ट्रांसप्लांट करने के बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के फैसले का कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।

मामले में याचिकाकर्ताओं ने 1 अक्टूबर को हाईकोर्ट को बताया कि साल 2014 के बाद से पेड़ों की कटाई की प्रस्तावित संख्या में दस गुना वृद्धि हुई है। एक्टिविस्ट बाथेना ने कहा कि "साल 2014 में, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने केवल 252 पेड़ों को काटने और 2,238 प्रत्यारोपण करने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, वर्तमान प्रस्ताव में लगभग उलट संख्या 2646 पेड़ों को काटने के लिए और केवल 400 से अधिक प्रत्यारोपित किया जाना है, "।

19 सितंबर को, राज्य सरकार ने बॉम्बे HC से आग्रह किया था कि वह आरे कॉलोनी को एक संरक्षित वन घोषित करने की मांग करने वाले एक जनहित याचिका पर विचार न करे। महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोनी ने मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की खंडपीठ को सूचित किया कि अक्टूबर 2018 के अपने फैसले में, अदालत ने आरे मिल्क कॉलोनी को संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान का हिस्सा नहीं माना था और यह भी तय था कि यह निर्णय बाध्यकारी था।

यह भी पढ़ेंः संजय निरुपम बोले, यही सब चलता रहा तो छोड़ दूंगा कांग्रेसयह भी पढ़ेंः संजय निरुपम बोले, यही सब चलता रहा तो छोड़ दूंगा कांग्रेस

Comments
English summary
bombay high court reject all petition on aarey colony
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X