क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मदद के नाम पर 'गंदी हरकत', स्वरा से करवा दिया वियाग्रा से जुड़े ट्वीट को रिट्वीट, अब एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 मई: कोरोना महामारी की दूसरी लहर आते ही देशभर के अस्पताल फुल हो गए। इसके साथ ही ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत का भी सामना करना पड़ा। इस मुश्किल दौर में सोशल मीडिया लोगों की मदद के लिए एक बेहतरीन जरिया बना, जहां पर लोग एक-दूसरे की मदद करते नजर आए। वहीं दूसरी ओर कई बड़ी हस्तियां भी आम लोगों के लिए रीट्वीट करती रहीं, ताकि मरीजों की जान बचाई जा सके। इसी बीच सोशल मीडिया पर गंदा मजाक करते हुए कुछ लोगों ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को ट्रोल करने की कोशिश की है। जिसका उन्होंने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

चाहिए थी 100mg की डोज

चाहिए थी 100mg की डोज

दरअसल सोशल मीडिया के जरिए स्वरा भी कोरोना मरीजों की मदद कर रही हैं। जब भी उनसे मदद मांगते हुए कोई ट्वीट करता है, तो वो उसे रीट्वीट कर देती हैं, ताकि जरूरतमंदों को मदद मिल सके। हाल ही में एक यूजर ने उनको टैग करते हुए आपातकालीन मैसेज लिखा। जिसमें एक दवा का जिक्र था, जिसकी 100mg डोज चाहिए थी। स्वरा ने भी बिना कुछ चेक किए उस ट्वीट को रिट्वीट कर दिया। जिसके बाद उनको ट्रोल किया जाने लगा।

दवा निकली वियाग्रा

दवा निकली वियाग्रा

शख्स ने अपने ट्वीट में सिलडेनाफिल दवा का नाम लिखा था। आमतौर पर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन, रेमडेसिविर, फैबीफ्लू, डेक्सामेथासोन जैसे नाम तो महामारी के वक्त में बहुत सुने गए, ऐसे में स्वरा को लगा कि सिलडेनाफिल भी कोरोना मरीजों पर प्रयोग की जाने वाली दवा होगी, लेकिन वो गलत निकलीं। ये एक वियाग्रा है, जिसका प्रयोग सेक्स वर्धक के तौर पर किया जाता है। इस पर एक यूजर ने ट्रोल करते हुए उन्हें लिखा कि ये है स्वरा का IQ लेवल, जिसके आधार पर वो सरकार पर सवाल उठाती हैं।

स्वरा ने दिया ये जवाब

स्वरा ने दिया ये जवाब

वैसे तो सोशल मीडिया पर लोग स्वरा को भला-बुरा कह रहे, लेकिन उनका मानना कुछ और ही है। Thelallantop से बात करते हुए स्वरा ने कहा कि ये वक्त सामान्य नहीं है, मौजूदा वक्त में हमें एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। अभी सरकार के पास जनता को देने के लिए कुछ नहीं है, ऐसे में सोशल मीडिया ही एक ऐसा जरिया है, जहां लोग एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं। अगर घटिया मजाक करने वाले सोचते हैं कि उनके डर से मैं लोगों की मदद करना छोड़ दूंगी, तो वो गलत हैं।

क्या ट्रोलर्स को नहीं आती शर्म?

क्या ट्रोलर्स को नहीं आती शर्म?

स्वरा ने आगे कहा कि ट्रोलिंग पीड़ित के चरित्र को जगजाहिर नहीं करती, बल्कि ये उन लोगों का चरित्र दिखाती है जो इसे कर रहे होते हैं। कई उम्र दराज लोग भी लफंगों जैसी हरकतें करते हैं और उनको शर्म भी नहीं आती। उन्होंने कहा कि कम से कम ट्रोलर्स को अपने पत्नी और बच्चों का लिहाज करना चाहिए, या फिर ये लोग शर्म से परे हैं।

कोरोना संकट को लेकर बोलीं स्वरा भास्कर- देश को अब नए प्रधानमंत्री की जरूरत, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंगकोरोना संकट को लेकर बोलीं स्वरा भास्कर- देश को अब नए प्रधानमंत्री की जरूरत, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

English summary
bollywood Swara Bhaskar Tweet Corona Medicine troll iq level
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X