क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस्तांबुल टेरर अटैक में फिल्म प्रोड्यूसर की मौत, बॉलीवुड में शोक की लहर

आबिश रिजवी की मौत पर उनके करीबी रहे बॉलीवुड एक्टर्स, डायरेक्टर्स ने ट्विटर पर शोक संदेश लिखकर उनको श्रद्धांंजलि दी।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

दिल्ली। इस्तांबुल में पहली जनवरी को एक नाइट क्लब पर आतंकी हमला हुआ जिसमें मरनेवालों लोगों में बॉलीवुड फिल्ममेकर आबिश रिजवी भी शामिल हैं। उनकी मौत की खबर पाकर बॉलीवुड शॉक्ड रह गया। आबिश रिजवी के करीबी रहे बॉलीवुड के एक्टर्स और अन्य लोगों ने ट्विटर पर अपना दुख प्रकट किया और उनको श्रद्धांजलि दी। एक्टर रणदीप हुड्डा ने लिखा कि यह घटना शॉकिंग है, आबिश रिजवी अच्छे इंसान थे..मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। आबिश की दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपना दुख और गुस्सा प्रकट करते हुए लिखा, 'आबिश, हम सब आपको मिस करेंगे। मेरे सबसे प्रिय दोस्त, आपका जाना हमारे दिलों और जिंदगी में गहरा खालीपन छोड़ गया है। हम सब आपसे प्यार करते थे। हम जो सोचते हैं, प्लान करते हैं, वह सब एक पल में कोई पागल आकर हमसे छीन ले जाता है। जो भी आतंकियों का समर्थन करते हैं, वे सभी नर्क में जलें।'

इस्तांबुल टेरर अटैक में फिल्म प्रोड्यूसर की मौत, बॉलीवुड में शोक की लहर

फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने लिखा, 'लंबे समय से प्रिय दोस्त रहे आबिश रिजवी की इस्तांबुल शूटआउट में मौत की खबर पाकर मैं दुखी हूं। हम तुम्हें हमेशा मिस करेंगे।' एक्टर जावेद जाफरी ने लिखा, 'आबिश रिजवी की मौत की खबर पाकर मैं गहरे सदमें में हूं।' पूजा भट्ट ने लिखा, 'पिछली रात मैंने अपने प्यारे दोस्त और अच्छे इंसान को खो दिया। इस खबर को पाकर मैं दर्द में डूबी हूं। जिंदगी कितनी क्षणभंगुर है।' फिल्ममेकर अनंत महादेवन ने ट्विटर पर लिखा, 'इस्तांबुल में हुई ट्रेजेडी से मैं शॉक्ड और बहुत दुखी हूं, खासकर आबिश रिजवी को खोने के बाद, जिसके साथ मैंने हाल में फिल्में की हैं।'

इस्तांबुल टेरर अटैक में फिल्म प्रोड्यूसर की मौत, बॉलीवुड में शोक की लहर

इस्तांबुल टेरर अटैक में दो भारतीय की मौत हो गई। इस बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, 'टर्की से एक बुरी खबर है। इस्तांबुल अटैक में हमने दो भारतीयों को खो दिया है। इनके नाम आबिश रिजवी और खुशी शाह हैं।' रिजवी की मौत की खबर मिलते ही दोस्त और परिवार के सदस्य उनके बांद्रा स्थित आवास पर पहुंचे। वहां फिल्मी दुनिया की हस्तियां भी गईं जिनमें मधुर भंडारकर और रवीना टंडन शामिल है। आबिश रिजवी ने 2014 में रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदरबन नाम की फिल्म प्रोड्यूस की थी। वो फिलहाल ही-मैन और टी फॉर ताजमहल नाम के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे।

इस्तांबुल टेरर अटैक में फिल्म प्रोड्यूसर की मौत, बॉलीवुड में शोक की लहर
इस्तांबुल टेरर अटैक में फिल्म प्रोड्यूसर की मौत, बॉलीवुड में शोक की लहर
इस्तांबुल टेरर अटैक में फिल्म प्रोड्यूसर की मौत, बॉलीवुड में शोक की लहर
Comments
English summary
Filmmaker Abis Rizvi died in terror attack in Istanbul night club and bollywood actors and others are shocked after getting this news. They are expressing their grief on twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X