क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राम मंदिर पर दान की अपील के बाद ट्रोल हुए अक्षय कुमार, यूजर्स ने पूछा- किसानों को कितना दिया?

Google Oneindia News

Bollywood Hindi News: पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को अयोध्या जाकर राम मंदिर की आधारशिला रखी थी। इसके बाद से तेजी से मंदिर निर्माण का काम जारी है। इस मंदिर का निर्माण चंदे से हो रहा है, जिसमें अरबों की लागत आने की उम्मीद है। वहीं धन इकट्ठा करने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक अभियान चलाया। जिसमें सभी लोगों से दान देने की अपील की गई है। इस अभियान से बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी जुड़े और लोगों से खास अपील भी की। जिसके बाद अक्षय कुमार कई सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

क्या था अक्षय का मैसेज?

क्या था अक्षय का मैसेज?

दरअसल अक्षय (Akshay Kumar) ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बेटी को एक कहानी सुनाई। आपको भी सुनाता हूं। लंका तक जाने के लिए वानर सेना बड़े-बड़े पत्थरों को उठाकर समंदर में डाल रही थी। ताकी रामसेतु का निर्माण कर सीता मां को वापस लाया जा सके। इसी बीच श्रीराम की नजर एक गिलहरी पर पड़ी। वो गिलहरी पानी में जाती फिर किनारे पर आकर रेत में लोट जाती थी, फिर रामसेतु के पत्थरों की ओर भागती। राम जी ये देखकर सोचने लगे कि आखिर ये गिलहरी क्या कर रही है। राम जी गिलहरी के पास गए और उससे पूछा कि तुम कर क्या रही हो। गिलहरी ने जवाब दिया, मैं अपने शरीर को गीला करती हूं, फिर उस पर रेत लपेटती हूं और पत्थरों के बीच में जो दरारें हैं उसे भर रही हूं। रामसेतु के निर्माण में मैं भी अपना छोटा सा योगदान दे रही हूं। इसी तरह अक्षय ने लोगों से राम मंदिर के लिए दान देने की अपील की।

किसान आंदोलन में कितना दिया?

किसान आंदोलन में कितना दिया?

राम मंदिर (Ram Mandir) में दान की बात से अक्षय कुमार कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा कि आपने किसान आंदोलन में अब तक कितने का दान दिया, जबकि त्रिपाठी जी नाम से दूसरे यूजर ने लिखा कि मंदिर का मतलब मन के अंदर, लेकिन आप मन के बाहर वाले मंदिर के लिए क्यों नहीं दान करते। वहीं राहुल शुक्ला नाम के यूजर ने कहा कि अक्षय सर यहां पर खाने के लाले पड़े हैं और आप राम मंदिर में दान देने की बात कर रहे हैं। ये तो गलत है, लॉकडाउन ने सबकी वाट लगा कर रख दी है।

फिल्म के प्रमोशन का आरोप?

फिल्म के प्रमोशन का आरोप?

दरअसल अक्षय कुमार 'रामसेतु' नाम की फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। दो महीने पहले फिल्म का पोस्टर भी जारी हुआ था। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप है कि वो अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ऐसा कर रह रहे हैं। सदानंद नाम के एक यूजर ने लिखा कि अगर आप ये बात दिल से कह रहे तो आपकी बातों का स्वागत है। अगर आप अपनी फिल्म (रामसेतु) में संस्कृति पर आपत्तिजनक कटेंट नहीं परोसोगे तो ही फिल्म चलेगी। ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि देखा है बहुत जल्दी बदलते हुए आपको।

Akshay Kumar: स्विच बोर्ड में छिपा बैठा था मेंढक, अक्षय कुमार ने जैसे ही लगाया फोन का चार्जर...Akshay Kumar: स्विच बोर्ड में छिपा बैठा था मेंढक, अक्षय कुमार ने जैसे ही लगाया फोन का चार्जर...

Comments
English summary
Bollywood News: social media users troll akshay kumar for ram mandir donation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X