क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली पहुंचे शाहरुख ने अम्मी-अब्बू की कब्र पर किया सजदा, चढ़ाए फूल, तस्वीरें भावुक कर देंगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज चाहे कामयाबी के सातवें शिखर पर हो, लेकिन कभी भी वो इस सफलता के पीछे अपने माता-पिता के आशीर्वाद को नहीं भूलते हैं। आज भी वो कई मौकों पर अपने माता-पिता को याद करते हुए उनका जिक्र करते हैं। हाल ही में अभिनेता शाहरुख खान अपने माता-पिता की कब्र पर ईसाले सवाब के लिए पहुंचे। शाहरुख दिल्ली टूर पर आए थे, जिसकी वायरल तस्वीर में वो कब्रिस्तान पर प्रार्थना करते हुए दिखाई दिए। बताया जाता है कि शाहरुख जब छोटे थे, उस वक्त ही उनके माता-पिता का देहांत हो गया था।

माता-पिता की कब्र पर पहुंचे शाहरुख खान

फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि जब शाहरुख खान दिल्ली में होते हैं, तो वह अपने दिवंगत माता-पिता का सम्मान करने से कभी नहीं चूकते। तस्वीरों में शाहरुख ने सफेद शर्ट और काली पैंट पहनी हुई है, जिसमें उनका सिर ढका हुआ है। जिसके बाद शाहरुख ने अपने माता-पिता की कब्र पर ईसाले सवाब किया। वो अकसर बताते है कि छोटी उम्र में उन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था। शाहरुख के पिता ताज मोहम्मद खान पेशावर से भारत आए थे। उनकी कैंसर से उस वक्त मृत्यु हुई, जब अभिनेता सिर्फ 15 साल के थे। शाहरुख की मां लतीफ फातिमा खान ने भी 1990 में लंबी बीमारी के चलते दम तोड़ दिया था।

कई मौकों पर SRK ने कही दिल की बात

कई मौकों पर SRK ने कही दिल की बात

रानी मुखर्जी के साथ एक इवेंट में शाहरुख ने बताया था कि मेरे माता-पिता अचानक चले गए। हमें पता चला कि उन्हें कैंसर था और ढाई महीने के भीतर वो हमे छोड़कर चले गए। मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना है। मुझे फिल्मों में एक भाग्यशाली ब्रेक मिला। मेरे लिए अभिनय कोई काम नहीं है, बल्कि अपनी भावनाओं को बाहर निकालने की एक जगह है। वहीं डेविड लेटरमैन के टॉक शो में शाहरुख ने कहा था उनको माता-पिता का पर्याप्त समय नहीं मिला। खुद एक पिता के रूप में उन्होंने कहा कि जितना संभव हो सकता है मैं अपने बच्चों साथ रहना पसंद करता हूं।

बॉलीवुड का सबसे बड़ा नाम शाहरुख खान

बॉलीवुड का सबसे बड़ा नाम शाहरुख खान

शाहरुख खान आज बॉलीवुड का सबसे बड़ा नाम है। 25 अक्‍टूबर 1991 में शाहरुख ने गौरी खान से शादी की थी। उनकी भी लव स्टोरी भी फिल्मों की तरह थोड़ी अलग थी। बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात 1984 में एक पार्टी के दौरान हुई थी। शाहरुख और गौरी दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन धर्म अलग होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लंबी जद्दोजहद के बाद आखिर परिवार शादी के लिए तैयार हो गया। आज के वक्त में दोनों को बॉलीवुड का सबसे आर्शन कपल कहा जाता हैं। दोनों के तीन बच्चे है। शाहरुख के दो बेटे आर्यन और अबराम है और एक बेटी सुहाना है।

अपनी एक्टिंग के दम पर बने बॉलीवुड के किंग

अपनी एक्टिंग के दम पर बने बॉलीवुड के किंग

शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सिरियल से की। उनका पहला टीवी धारावाहिक फौजी था, जिसके बाद फिल्मों में उन्होंने अपना भाग्य आजमाया। SRK ने ढेरो सुपर हिट फिल्में दी है। अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपना एक मुकाम हासिल किया है। अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान भी दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है।

दिल्ली में DSGMC ने खोला बिना बिलिंग काउंटर वाला किडनी डायलिसिस अस्पताल, हर सेवा मुफ्तदिल्ली में DSGMC ने खोला बिना बिलिंग काउंटर वाला किडनी डायलिसिस अस्पताल, हर सेवा मुफ्त

Comments
English summary
Bollywood news Shah Rukh Khan visits parents grave in New Delhi photo viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X