येलो साड़ी, डीप नेक ब्लाउस में कंगना रनौत का दिखा ग्लैमरस लुक, एक्ट्रेस ने देशप्रेम पर बोली ये बात
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। कंगना रनौत अपनी पोस्ट के कारण आए दिन सुर्खियां बटोरती हैं। कंगना पीएम की जबदस्त सर्पोटर हैं और बड़ी देशभक्त भी हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार को अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करते हुए भारत के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया।

येलो साड़ी, डीप नेक ब्लाउस में कंगना रनौत का दिखा ग्लैमरस लुक,
कंगना रनौत ने इस पोस्ट के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है। जिसमें कंगना ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है और पीच कलर का हैंडबैग कैरी किए हुए वो गजब की खूबसूरत लग रही हैं। कंगना रनौत की ये वो ही फोटो है जब एयरपोर्ट पर मीडिया ने उन्हें स्पॉट किया था। एयर पोर्ट पर कंगना की जो फोटो क्लिक हुईं उसमें वो टैटू फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। कंगना ने साड़ी के साथ येलो कलर का डीप नेक ब्लाउस पहना है साड़ी के साथ ब्लैक सनग्लासेस लगाए कंगना काफी आकर्षक दिख रही हैं।

कंगना रनौत ने बताया कौन है Ultranationalist
कंगना रनौत ने इस पोस्ट में समझाया कि आप देश और उसके लोगों की भलाई के लिए काम करने की कोशिश करते हैं तो आप कैसे अल्ट्रानेशनलिस्ट बन सकते हैं। पीले रंग की साड़ी में अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा- "यदि आप अपने राष्ट्र से प्यार करते हैं तो आप एक राष्ट्रवादी हैं यदि आप अपने राष्ट्र के प्रति आसक्त हैं, और आप की हर एक कार्रवाई को अच्छी तरह से उस हर पैसे में निर्देशित किया जाता है जिसे आप खर्च करते हैं अपने राष्ट्र को चाहते हैं और यह लोगों को लाभान्वित करने के लिए है तो आप एक ultranationalist #VocalForLocal हैं। "
कंगना की फैन ने रीक्रिएट किया कॉफी विद करण का शो, करण जौहर की उड़ाया मजाक , जानें क्वीन का रिएक्शन

कंगना रनौत ने कहा इस डर से अक्षय कुमार भी मुझे छिप कर करते हैं फोन
कंगना रनौत ने इससे पहले एक बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर एक और बड़ा बयान दिया है। अब उनका एक और बयान चर्चा में आ गया है। कंगना रनौत ने कहा बॉलीवुड में मूवी माफिया का बहुत ज्यादा खौफ है। ये खौफ ना सिर्फ छोटे कलाकारों ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकारों को भी है। ये लोग न डर के कारा न तो लोग मेरी खुलकर तारीफ नहीं करते हैं और न ही फोन कर पाते हैं।
जावेद अख्तर से शादी करने से पहले इस एक्टर संग लिव इन रिलेशन में थीं शबाना आजमी
कंगना ने पहले कहा था 'मैं हरामखोर नहीं सच्ची देशभक्त हूं'
मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में एनआईए ने जब महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी सचिन वझेको गिरफ्तार किया था और महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह को पद से हटाए जाने के बाद जब उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया था कि कि देशमुख ने वझे से करोड़ों की उगाही करने के लिए कहा था। तब भी कंगना ने अपने अगले ट्वीट में खुद को देशभक्त बताते हुए लिखा, 'आने वाले दिनों में ये लोग पूरी तरह से एक्सपोज हो जाएंगे, आज मैं खड़ी हुई हूं और यह साबित करता है कि मेरे रगों में बहता बहादुर राजपूती खून उस धरती के प्रति समर्पित है और सच्चा प्यार करता है जो मुझे और मेरी फैमली को पालती हैं। मैं सच्ची देशभक्त हूं न कि हरामखोर।'