क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहली बार बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आपसे कैसे झूठ बोल दूं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शनिवार को अपने तमाम फैंस और मीडिया से अपील की है कि आप अपना प्यार और विश्वास बनाए रखना, आप हो तो हम हैं। दरअसल जिस तरह से फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स मामले को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज सितारे निशाने पर है, उसके बाद कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं जिनपर आरोप है कि वो ड्रग्स लेते हैं। इन सब के बीच अक्षय कुमार ने एक वीडियो संदेश के जरिए लोगों से बात की है और लोगों को भरोसा दिलाया है कि आपके विश्वास को जीतने के लिए हम और मेहनत करेंगे।

Recommended Video

Bollywood drugs connection पर Akshay Kumar ने कही दिल की बात, फैंस से की ये अपील | वनइंडिया हिंदी
खुलकर की बात

खुलकर की बात

अक्षय ने कहा कि आज थोड़े भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं, पिछले कुछ हफ्तों से बहुत सारी बातें आई दिल में कहने के लिए, लेकिन हर तरफ इतनी निगेटिविटी है कि समसझ नहीं आता हूं, क्या बोलूं, किससे बोलूं, कितना बोलूं। स्टार्स भले ही हम कहलाते हैं, लेकिन बॉलीवुड को आपने अपने प्यार से बनाया है। हम सिर्फ इंडस्ट्री हीं हैं, हमने फिल्मों के जरिए देश के कल्चर को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है। जब-जब हमारे देश की जनता के सेंटिमेंट्स की बात आई, जो भी, जैसा भी आप महसूस कर रहे थे, इतने सालों से फिल्मों ने उसे ही दिखाने की कोशिश की है।

समाज के हर मुद्दे को उठाया

समाज के हर मुद्दे को उठाया

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कहा चाहे वो एंग्री यंग मैन वाला आक्रोश हो, करप्शन हो, बेरोजगारी हो, हर मुद्दे को सिनेमा ने अपने तरीके से दिखाने की कोशिश की है। ऐसे में अगर आज आपके सेंटिमेंट्स में गुस्सा है, तो वो गुस्सा भी हमारे सर माथे पर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत के बाद से ऐसे बहुत से मुद्दे सामने आए हैं, जितना उसने आपको दिया है। इन मुद्दों ने हमे अपने खुद के गिरेबान में झांकने को मजबूर किया है, जिनपर ध्यान जाना बहुत-बहुत ज्यादा जरूरी है। जैसे नारकोटिक्स और ड्रग्स के बारे में आजकल बात हो रही है।

ड्रग्स मामले पर कैसे झूठ बोल दूं

ड्रग्स मामले पर कैसे झूठ बोल दूं

ड्रग्स मामले पर अक्षय ने कहा कि मैं आपसे दिल पर हाथ रखकर कैसे यह झूठ बोल दूं कि यह समस्या नहीं हैं, यह समस्या जरूर है। वैसे ही जैसे हर इंडस्ट्री पर हर प्रोफेशन पर होती होगी, लेकि हर इंडस्ट्री का हर इंसान इसमे शामिल हो, ऐसा थोड़ी हो सकता है। ड्रग्स एक कानूनी मसला है, मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी लीगल अथॉरिटी, कोर्ट इसपर जो भी जांच, एक्शन ले रही है वह बिल्कुल सही होगा। मैं ये भी जानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री का हर इंसान उनके साथ पूरी तरह से को-ऑपरेट करेगा। लेकिन मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि ऐसा तो मत करो कि पूरी-पूरी इंडस्ट्री को एक ही नजरिए से देखने लगो, यह सही नहीं है, यह तो गलत है।

मीडिया से अपील

मीडिया से अपील

अक्षय ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर मीडिया की ताकत पर हमेशा से बहुत विश्वास रहा है। हमारा मीडिया अक्सर सही मुद्दे सही वक्त पर ना उठाए तो बहुत से लोगों को ना तो आवाज मिलेगी और ना इंसाफ। मैं मीडिया को तहे दिल से कहना चाहता हूं कि वह अपनी आवाज को उठाना जारी रखें, लेकिन प्लीज थोड़ा संवेदनशील तरीके क्योंकि एक निगेटिव खबर किसी इंसान की सालों की कड़ी मेहनत को बर्बाद करके रख देगा। आखिर में, आप फैंस, आप लोगों को मेरा यही संदेश है, आपने ही तो हमे बनाया है, आपका विश्वास जाने नहीं देंगे, अगर आपको कोई नाराजगी है तो हम और मेहनत करेंगे अपनी खामियों को दूर करने की, आपका प्यार और विश्वास जीतकर रहेंगे। आप हो तो हम हैं, बस साथ निभाए रहना, साथ बनाए रखना।

इसे भी पढ़ें- हाथरस: मामले की जांच से हम संतुष्ट नहीं, खुलेआम धमकी देने वाले डीएम को अभी तक सस्पेंड नहीं किया गया: पीड़िता का भाई

Comments
English summary
Bollywood Khiladi spoke for the first time on drugs in film Industry says how can i tell a lie with you.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X