क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुश्किलों में पड़ी अमिताभ-आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो सिताबो', इस शख्स ने लगाए ये आरोप

Google Oneindia News

मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने से पहले ही मुश्किलों में पड़ती नजर आ रही है। इस फिल्म पर किसी और की कहानी चोरी करने का आरोप लगा है। ये शिकायत दिवंगत लेखक राजीव अग्रवाल के बेटे अकीरा अग्रवाल ने फिल्म के ट्रेलर के आधार पर मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी शिकायत में फिल्म की कहानीकार जूही चतुर्वेदी और मेकर्स के खिलाफ कॉपीराइट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

स्क्रिप्ट को चुराने का आरोप

स्क्रिप्ट को चुराने का आरोप

अकीरा ने शिकायत में कहा है कि इस फिल्म की कहानी उनके दिवंगत पिता राजीव अग्रवाल द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट से चुराई गई है। उनकी स्क्रिप्ट का नाम '16 मोहनदास लेन' है। इस स्क्रिप्ट को हुबहू इस फिल्म में उतारा गया है। इसमें '16 मोहनदास लेन' से फिल्म में कई तरह की समानताओं की बात कही गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार राजीव अग्रवाल की स्क्रिप्ट और इस फिल्म की कहानी में एक नहीं बल्कि बहुत तरह की समानताएं हैं। '16 मोहनदास लेन' की कहानी उत्तर भारत के दिल्ली के पास मौजूद एक गांव रामपुरा पर आधारित है, तो वहीं गुलाबो सिताबो में भी दिल्ली और जामा मस्जिद के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है।

लीगल नोटिस भी भेजा गया

लीगल नोटिस भी भेजा गया

रिपोर्ट के अनुसार, वकील रिजवान सिद्दीकी ने दावा किया है कि जूही चतुर्वेदी ने उनके क्लाइंट की स्क्रिप्ट को चुराया है। राजीव के बेटे अकीरा ने लीगल नोटिस भेजते हुए फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाने की मांग की है। अकीरा की ओर से उनके वकील ने ये नोटिस डायरेक्टर शूजीत सरकार, प्रड्यूसर अरिजीत ध्रुव लहरी और राइटर जूही चतुर्वेदी को भेजा है। इस नोटिस में स्क्रिप्ट चोरी करने की बात उठाई गई है।

फिल्म के निर्माताओं ने क्या कहा?

फिल्म के निर्माताओं ने क्या कहा?

इसके अलावा फिल्म के निर्माताओं ने बयान जारी करते हुए कहा है कि जूही पर चोरी के आरोप बेबुनियादी हैं। निर्माताओं ने कहा है कि भला कोई भी इंसान किसी फिल्म के ट्रेलर को देखकर उसकी पूरी कहानी का अंदाजा कैसे लगा सकता है। वहीं फिल्म की अन्य समानताओं की बात करें तो '16 मोहनदास लेन' में मुख्य किरदार पैसे न होने के बावजूद भी अपनी बड़ी हवेली की देखरेख नहीं कर पाता है। लेकिन फिर भी वो उसे बेचता नहीं है। फिल्म के ट्रेलर से भी यही पता चलता है कि अमिताभ बच्चन इस हवेली की देखरेख नहीं कर पा रहे लेकिन फिर भी इसे बेचते नहीं हैं।

'16 मोहनदास लेन' की कहानी से समानताएं

'16 मोहनदास लेन' की कहानी से समानताएं

'16 मोहनदास लेन' की कहानी में नेहा नाम की लड़की और उसके दादाजी को दिखाया है, वहीं फिल्म में आयुष्मान को दिखाया गया है। इसके अलावा फिल्म में एएसआई का जिक्र है, '16 मोहनदास लेन' में भी इसका जिक्र है। अकीरा के वकील का ये भी कहना है कि वह जूही अग्रवाल और फिल्म के सह-लेखक शूजीत सरकार और फिल्म निर्माण कंपनी राइजिंग सन फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मुंबई की दिंडोशी अदालत में भी कॉपीराइट का मामला दर्ज करवाएंगे।

Richard Dawkins Award: गीतकार जावेद अख्तर बने पहले भारतीय, धर्मनिरपेक्षता के लिए मिला सम्मानRichard Dawkins Award: गीतकार जावेद अख्तर बने पहले भारतीय, धर्मनिरपेक्षता के लिए मिला सम्मान

Comments
English summary
bollywood film gulabo sitabo in controversy complaint registered amitabh bachchan ayshmann khurana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X