क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना ड्रग्स मिले आखिर कैसे और क्यों एनसीबी के शिकंजे में आईं ये अभिनेत्रियां

बिना ड्रग्स मिले आखिर कैसे और क्यों एनसीबी के शिकंजे में आईं ये अभिनेत्रियां

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड की एक बाद एक जानी मानी अभिनेत्रियां एनसीबी के रडार पर है। बुधवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण समेत चार अभिनेत्रियों को ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण के अलावा अभिनेत्री सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए समन भेजा है।

न ही ड्रग की रिकवरी हुई और न ही कोई हुई इनकी मेडिकल जांच फिर कैसे ?

न ही ड्रग की रिकवरी हुई और न ही कोई हुई इनकी मेडिकल जांच फिर कैसे ?

दीपिका से 25 को मुंबई के एनसीबी कार्यालय में पूछताछ की जाएगी। दीपिका को एनसीबी के एक अधिकारी ने गोवा जाकर यह समन दिया। एनसीबी सबसे पहले रकुल प्रीत सिंह से 24 सितंबर को इस संबंध में पूछताछ करेगी। 26 सितंबर को सारा अली खान एवं श्रद्धा कपूर से एनसीबी के बेलार्ड एस्टेट स्थित कार्यालय में पूछताछ करेगी। आपके दिमाग में भी ये ही सवाल उठ रहा होगा कि बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों के पास से न तो कोई ड्रग बरामद की गई और न ही नार्कों टेस्‍ट हुआ तो किस आधार पर ये सारी अभिनेत्रियां एनसीबी के जाल में फंस गईं हैं?

ड्रग्स केस में नाम आने पर भड़की दीया मिर्जा बोलीं- मेहनत से बनाए मेरे करियर को पहुंच रहा नुकसानड्रग्स केस में नाम आने पर भड़की दीया मिर्जा बोलीं- मेहनत से बनाए मेरे करियर को पहुंच रहा नुकसान

बॉलीवुड से जुड़े बड़े ड्रग सिंडिकेट को करना है क्रेक

बॉलीवुड से जुड़े बड़े ड्रग सिंडिकेट को करना है क्रेक

बता दें सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में ड्रग एंगल सामने आने के बाद एनसीबी किसी व्‍यक्ति विशेष नहीं बल्कि पूरे इसे पीछे के पूरे रैकेट यानी कि बड़े ड्रग सिंडिकेट को मानकर कार्रवाई कर रहा है और बॉलीवुड से जुड़े इस रैकेट को क्रेक करने की दिशा में एक के बाद कार्रवाई कर रहा है। सूत्रों के अनुसार यहीं कारण है कि एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करने से पहले कई ड्रग पैडलर पर शिकंजा कसा जिनके माध्‍यम से बड़े स्‍तर पर ड्रग सप्‍लाई हो रही थी।

NCB से दीपिका पादुकोण की मैनेजर ने लगाई गुहार, 25 सितंबर तक जांच से दूर रखे, बताई ये वजहNCB से दीपिका पादुकोण की मैनेजर ने लगाई गुहार, 25 सितंबर तक जांच से दूर रखे, बताई ये वजह

Recommended Video

Drugs Connection: Karan Johar के Dharma Production तक पहुंची NCB की जांच | Kshitij | वनइंडिया हिंदी
 वाट्सअप चैट बना अहम सबूत

वाट्सअप चैट बना अहम सबूत

एनसीबी ने जिन पेडलर्स को गिरफ्तार किया उन्‍होंने कई लोगों कई बड़े लोगों के नाम कबूले हैं। रिया के भाई शौविक की भी गिरफ्तारी हुई । रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात कबूली। रिया ने सवाल-जवाब के दौरान बॉलीवुड के 25 बड़े लोगों के नाम लिए थे। जिनका नाम पेडलर्स और रिया, शौविक ने लिया है वो एनसीबी के जांच के दायरे में आ गए है। जानी मानी हस्तियों के वाट्सअप चैट इस मामले में अहम सबूत बन चुके है।

रिया चक्रवर्ती ने कहा- केवल सुशांत ही करते थे ड्रग का सेवन, हमारा उन्‍होंने किया इस्‍तेमालरिया चक्रवर्ती ने कहा- केवल सुशांत ही करते थे ड्रग का सेवन, हमारा उन्‍होंने किया इस्‍तेमाल

एनसीबी ने इन बड़े प्‍लेयर पर शिकंजा कसने की बात कोर्ट में कही थी

एनसीबी ने इन बड़े प्‍लेयर पर शिकंजा कसने की बात कोर्ट में कही थी

एनसीबी ने इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने और बड़े खिलाडि़यों पर शिकंजा कसने की बात कोर्ट में कही जिसके बाद एक बाद बड़े नाम सामने आते गए और एक बाद एक कड़ी जुड़ती गई। एनसीबी ने इसी की जांच करते हुए बॉलीवुड के बहुत बड़े ड्रग्‍स सिंडिकेट की कलई खोल कर रख दी। जया साहा के कई वाट्सअप चैट एनसीबी को मिले जिससे पता चला कि वो एक फैसिलिटेटर की तरह काम कर रही थी।

इस जांच के लिए कोई मेडिकल जांच की आवश्‍यकता नही

इस जांच के लिए कोई मेडिकल जांच की आवश्‍यकता नही

बता दें वाट्सअप चैट से एनसीबी को बड़े सबूत मिले हैं। एनसीबी को इससे कोई लेना देना नहीं कि किसने किस मात्रा में ड्रग ली और उसका मेडिकल टेस्‍ट हुआ कि नहीं, क्योंकि एनसीबी ड्रग सिंडिकेट में शामिल हर शख्‍स को सामने लाकर इसे क्रेक करना है। बता दें ड्रग का लेन देन किसने किया और किसका कार्ड इसके लिए इस्‍तेमाल हुआ, किसने कितनी मात्रा में ड्रग ऑडर की, किसे और कब ड्रग पहुंचाई गई इसके लिए किसी के भी मेडिकल परीक्षण करने की कोई आवश्‍कता नहीं होती है यहीं कारण है कि जांच में एक के बाद एक नाम आने के बाद एनसीबी के शिकंजे में ये दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा समेत अन्‍य बड़ी हस्तियां आती जा रही है जिन्‍हें पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलवाया गया है।

जया और रिया की पुरानी वाट्सअप चैट से एनसीबी के रडार पर आईं ये एक्‍ट्रेस

जया और रिया की पुरानी वाट्सअप चैट से एनसीबी के रडार पर आईं ये एक्‍ट्रेस

बता दें जया साहा से पूछताछ के दौरान कई ऐसे खुलासे हुए है जिसकी वजह से अब बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स सवालों के घेरे में आ गए हैं। इस बड़े सिंडिकेट का खुलासा रिया की टैलेंट मैनेजर जया साहा एवं रिया चक्रवर्ती की पुरानी वाट्स एप्प चैट से हुआ था, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में कर रहा था। जया साहा से पूछताछ के बाद दीपिका, सारा, श्रद्धा कपूर समेत अन्‍य कई फेमस एक्‍ट्रेस का नाम इससे जुड़ा। एनसीबी को इनके नाम भी विभिन्न वाट्स एप्प चैट्स के जरिए ही पता चले हैं। जया साहा के कई वाट्सअप चैट एनसीबी को मिले जिससे पता चला कि वो एक फैसिलिटेटर की तरह काम कर रही थी।

दीपिका पादुकोण पर है ये आरोप

दीपिका पादुकोण पर है ये आरोप

दीपिका पादुकोण ड्रग्स मामले में अपना नाम सामने आने पर सभी के लिए अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश और रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर रही जया साहा को जिम्‍मेदार ठहराया। दीपिका पर भी क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के जरिए अपने लिए चरस और गांजा मंगवाने का आरोप लगा है। एनसीबी के पास साल 2017 की वो चैट है जिसमे दीपिका इस बारे में करिश्मा प्रकाश से बातचीत कर रही हैं।

एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर पर लगाया है ये आरोप

एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर पर लगाया है ये आरोप

जया शाहा ने मशहूर एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर को लेकर भी दावा किया गया था कि वे CBD OIL का सेवन कर रही थीं। उनकी जाया शाहा के साथ वायरल चैट तो पहले ही वायरल हो चुकी थी। जया ने एनसीबी के सामने माना है कि उन्होंने श्रद्धा को CBD OIL दिलवाया था। एनसीबी को पूछताछ के दौरान पता चला है कि श्रद्धा उस पार्टी में शामिल हुईं जहां पर गांजा का इस्तेमाल हुआ। ड्रग्स मामले में पहले ही जेल में बैठीं रिया चक्रवर्ती ने भी श्रद्धा कपूर का नाम लिया था। वहीं सारा अली खान का भी नाम लिया है।

पंजाब में पुतले जलाए जाने पर गुस्‍साईं कंगना रनौत, बोली मैं क्या विपक्षी नेता हूं?पंजाब में पुतले जलाए जाने पर गुस्‍साईं कंगना रनौत, बोली मैं क्या विपक्षी नेता हूं?

Comments
English summary
How and why these actresses came under the grip of NCB without getting drugs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X