क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अभिनंदन की रिहाई पर बॉलीवुड से आए शानदार मैसेज, जानिए किसने क्या कहा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान आज इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत वापस भेज रहा है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने विंग कमांडर अभिनंदन को वापस भेजने की बात कही थी। पाकिस्तान की तरफ से इस ऐलान के बाद भारत का हर नागरिक जांबाज पायलट की स्वदेश वापसी का इंतजार कर रहा है। वहीं, बॉलीवुड भी अभिनंदन वर्तमान की वापसी का जश्न मना रहा है। कई दिग्गज फिल्म कलाकारों ने विंग कमांडर की वापसी पर खुशी जताई और ट्वीट किया।

जांबाज पायलट की वापसी पर जश्न का माहौल

जांबाज पायलट की वापसी पर जश्न का माहौल

सिने जगत की कई हस्तियों ने जांबाज पायलट की वापसी पर खुशी जताई और उनकी बहादुरी को सलाम किया। फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी ने ट्वीट किया, 'हम सब आपकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, आपकी बहादुरी को सलाम, हमें आप पर गर्व है।' करन जौहर ने ट्वीट किया, 'हम आपकी बहादुरी को सैल्यूट करते हैं। विपरीत परिस्थितियों में आपकी ताकत की हम सराहना करते हैं।' एक्टर राजकुमार राव ने कहा, ' वेलकम होम विंग कमांडर, ये आज की सबसे अच्छी खबर है।'

ये भी पढ़ें: OIC: भारत की एक और कूटनीतिक जीत, पाकिस्तान से ऐसे छीना मुस्लिम देशों का सबसे बड़ा मंच ये भी पढ़ें: OIC: भारत की एक और कूटनीतिक जीत, पाकिस्तान से ऐसे छीना मुस्लिम देशों का सबसे बड़ा मंच

करन जौहर, अनुपम खेर ने किया ट्वीट

अनुपम खेर ने अभिनंदन की वापसी पर ट्वीट किया, 'प्यारे अभिनंदन ! आपका भारत की धरती पर एक बार फिर से अभिनंदन है। हम सबको समय समय पर साहस, धैर्य, विश्वास, गर्व और गौरव वाली जीती जागती मिसाल की ज़रूरत पड़ती है। विपरीत परिस्थितियों में आपके व्यक्तित्व ने हमें वो दिखाया। उसके लिए 130 करोड़ भारतवासियों की तरफ़ से धन्यवाद, जीते रहो।'

'भारत ने कड़ा जवाब दिया कि हम आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे'

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अभिनंदन की वापसी के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। हुमा कुरैशी ने कहा, 'भारत ने कड़ा जवाब दिया कि हम आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे, पाक ने भी हमारे हीरो विंग कमांडर को वापस भेज कर अच्छा किया है।' प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर पर इस संदर्भ में बात करते हुए कहा कि- एक सैनिक की बेटी होने की हैसियत से मैं विश्वास के साथ एक बात कह सकती हूं कि भारत और पाकिस्तान को सिर्फ एक ही युद्ध लड़ना चाहिए जो कि आतंक, गरीबी और निरक्षरता के खिलाफ हो। फुल स्टॉप

कंगना ने भी बहादुरी की तारीफ की

कंगना ने भी बहादुरी की तारीफ की

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि हर कोई अपनी इच्छा से देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती होता है। उन्हें इसके नतीजों के बारे में पता होता है। इसलिए, ये असली हीरो हैं, इसलिए अभिनंदन सम्मान और प्यार के हकदार हैं। साथ ही कंगना रनौत ने लोगों से संयम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार को पता है कि क्या करना है और हमारी भारतीय सेना हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। कंगना ने कहा कि वे बेहद उत्सुकता से अभिनंदन की स्वदेश वापसी का इंतजार कर रही हैं।

Comments
English summary
Bollywood Celebrates As IAF Pilot Abhinandan Varthaman Returns To India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X