क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अलीगढ़ केस में लोगों के निशाने पर आईं स्वरा भास्कर, ये है वजह

अलीगढ़ में 2 साल की बच्ची की हत्या के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पर लोगों का गुस्सा फूटा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले अलीगढ़ केस को लेकर लोग सदमे में हैं। अलीगढ़ में महज 5 हजार रुपए के उधार की रकम के लिए एक 2 साल की मासूम बच्ची की क्रूरतापूर्ण तरीके से हत्या कर दी गई। परिजनों ने इस मामले में अपनी बच्ची के साथ हत्या से पहले रेप किए जाने की भी आशंका जताई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक बच्ची से रेप की पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष है और उनका कहना है कि आरोपियों को फांसी की सजा से कम कुछ ना मिले। वहीं, अलीगढ़ मर्डर केस को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।

'अलीगढ़ की घटना पर चुप क्यों हो'

'अलीगढ़ की घटना पर चुप क्यों हो'

दरअसल, अलीगढ़ मामले को लेकर यूजर्स ने स्वरा भास्कर की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर कठुआ गैंगरेप केस का जिक्र करते हुए लोग स्वरा भास्कर से पूछ रहे हैं कि वो अलीगढ़ की घटना पर चुप क्यों हैं। स्वरा भाष्कर को ट्रोल करते हुए यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि वो इस मामले में कब मोमबत्ती लेकर सड़कों पर निकलेंगी। आपको बता दें कि अलीगढ़ में 2 साल की मासूम बच्ची की हत्या को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है। बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी इस मामले में ट्वीट किया है। अभिनेता अभिषेक बच्चन, सनी लियोनी आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर, अनुपम खेर, रितेश देशमुख जैसे सितारों ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए अपना रोष प्रकट किया है।

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ केस का चौंकाने वाला सच, अपनी ही 4 साल की बेटी से रेप कर चुका है एक आरोपी!ये भी पढ़ें- अलीगढ़ केस का चौंकाने वाला सच, अपनी ही 4 साल की बेटी से रेप कर चुका है एक आरोपी!

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे

गौरतलब है कि अलीगढ़ के टप्पल इलाके में एक बच्ची चार दिन से लापता थी। बीते रविवार को उसका शव एक कूड़े के ढेर में पड़ा हुआ मिला। बच्ची के हाथ-पैर काटने के बाद जलाकर उसकी हत्या की गई थी। बच्ची का शव देखकर इलाके के लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने शव को थाने के सामने रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। परिजनों ने बच्ची के साथ रेप की आशंका जताई। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ है कि बच्ची की हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई थी। पुलिस का कहना है कि उसने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें सख्त सजा दिलाकर बच्ची के परिजनों को इंसाफ दिलाएगी।

जांच के लिए एसआईटी का गठन

जांच के लिए एसआईटी का गठन

हालांकि शुरुआत में पुलिस ने बच्ची के साथ रेप की घटना से इंकार किया था। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने 5 हजार रुपए के उधार को लेकर बच्ची की हत्या कर दी। बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शव को पहले दोनों आरोपियों में से एक के घर में छिपाकर रखा गया और बाद में कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया। मामले को लेकर आनंद कुमार, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने शुक्रवार को कहा कि अलीगढ़ के एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इसके अलावा एसआईटी में फॉरेंसिक साइंट टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और विशेषज्ञों की एक टीम को भी शामिल किया गया है। एसआईटी फास्ट ट्रैक के आधार पर केस की जांच करेगी। मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी जाएगी।

'अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले'

'अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले'

इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर बच्ची के परिजनों के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। अलीगढ़ की घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।' वहीं राहुल गांधी ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, 'यूपी के अलीगढ़ में एक मासूम बच्ची की नृशंस हत्या ने मुझे झकझोर कर रख दिया है। कोई भी इंसान इतनी बर्बरता से किसी बच्ची के साथ ऐसा कैसे कर सकता है? इस क्रूर अपराध के लिए दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। हत्यारों को सजा दिलाने के लिए यूपी पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ केस में फूटा बच्ची के पिता का गुस्सा, कहा- हत्यारों को फांसी पर लटका दोये भी पढ़ें- अलीगढ़ केस में फूटा बच्ची के पिता का गुस्सा, कहा- हत्यारों को फांसी पर लटका दो

Comments
English summary
Bollywood Actress Swara Bhaskar Trolled Over Aligarh Murder Case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X