क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोनू सूद के बाद अब अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर ने दिल्ली के प्रवासी मजदूरों को भिजवाया उनके घर

सोनू सूद के बाद अब अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर ने दिल्ली के प्रवासी मजदूरों को भिजवाया उनके घर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहने वाली एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर फिर चर्चा में हैं। इस बार वो सोशल मीडिया पर दिए गए किसी विवादित बयान के कारण नहीं बल्कि एक नेक काम करने के लिए सुर्खियों में आई हैं। कलाकार सोनू सूद के बाद प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा अभिनेत्री स्‍वरा ने भी उठा लिया हैं।

दिल्ली के प्रवासी मजदूरों के लिए टिकट खरीद कर भिजवाया उनके घर

दिल्ली के प्रवासी मजदूरों के लिए टिकट खरीद कर भिजवाया उनके घर

सोशल मीडिया अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होने वाली स्‍वरा सोशल मीडिया से लेकर अन्य प्लेटफार्म पर उनके इस नेक काम की जमकर तारीफ हो रही हैं। स्वरा भास्कर ने दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों की तरह मदद का हाथ बढ़ाया है और उन्हें उत्तर प्रदेश और बिहार भेजने में मदद दे रही हैं। तनु वेड्स मनु, वीरे दी वेडिंग और कई और फिल्मों में अभिनय कर चुकी स्‍वरा ने लॉकडाउन में दिल्ली में फंसे 1300 से अधिक प्रवासी मजदूरों को नके घरों तक भेज चुकी हैं। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के प्रति ये दरियादिली दिखा कर सभी का दिल जीत लिया है। इंटरव्यू में स्वारा ने कहा कि वह घर में बैठकर और लोगों को सड़कों पर देखकर काफी शर्मनाक महसूस कर रही थीं। इसलिए मदद के लिए सामने आईं।

1300 को पहुंचवाया उनके घर

1300 को पहुंचवाया उनके घर

स्‍वरा भास्‍कर ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा कर वो भी उन बॉलीवुड के उन कलाकारों की लिस्‍ट में शामिल हो चुकी हैंजिन्‍होंने लॉकडाउन में गरीब और बेसहारा लोगों की मदद की। स्वरा से पहले एक्टर सोनू सूद समेत बिग बी यानी अमिताभ बच्‍चन के अलावा अन्‍य कुछ कलाकार प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार स्वरा ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद से 1300 से अधिक प्रवासियों को उत्तर प्रदेश और बिहार उनके घर भिजवाया हैं। स्वरा ने इन प्रवासियों को AAP विधायक दिलीप पांडे की मदद से ट्रेन टिकट खरीद कर उनके घर पहुंचाया हैं।

स्‍वरा ने ट्वीट कर लिखी थी ये बात

स्‍वरा ने ट्वीट कर लिखी थी ये बात

स्वरा ने इससे पहले एक ट्वीट पर लिखा था किअगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास रहने वाले किसी श्रमिक/श्रमिकों को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने घर वापस जाना है तो उनके नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी वह कहाँ हैं ये सब डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे! साथ ही उन्होंने फॉर्म की कॉपी पोस्ट की थी। इसके बाद भी वह उन्होंने कई और ट्वीट किया।

जरुरतमंदों को फुटवियर भी कर चुकी हैं दान

जरुरतमंदों को फुटवियर भी कर चुकी हैं दान

गौरतलब हैं कि अभिनेत्री स्‍वरा ने विगत 25 मई को प्रवासी मजदूरों को 500 जोड़ी जूते दान किए थे। ट्वीट कर उनहोंने जरुरतमंदों को जूता देने की बात साक्षा की थी। सोशल मीडिया पर साक्षा की गई फोटो में स्‍वरा स्‍वयं जरुरतमंदों को जूता पहनाते हुए नजर आ रही थी। मालूम हो कि लॉकडाउन में लाखों की संख्‍या में प्रवासी मजदूर सैकड़ों मील पैदल चल कर अपने गांव गए। इस दौराना मीडिया में कई फोटो आयी जिसमें नंगे पैर चलने के कारण उनके पैरों में मोटे छाले और गहरे घांव दिख रहे थे। स्‍वरा ने जरुरमंदों की पैर के इन छालों का दर्द महसूस किया और ये नेक काम करते हुए उन्‍हें जूते, चप्‍पल दान किए।

फिल्‍मों से पहले थियेटर में भी काम कर चुकी हैं स्‍वरा

फिल्‍मों से पहले थियेटर में भी काम कर चुकी हैं स्‍वरा

स्वरा का जन्म 9 अप्रैल 1988 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम चित्रपु उदय भास्कर हैं, जोकि एक स्ट्रेटजिक एक्सपर्ट हैं। उनकी माँ का नाम इरा भास्कर है। जोकि एकजेएनयू में प्रोफेसर हैं। स्वरा शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय से की है। स्वारा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लिटरेचर में स्नातक किया है। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से सोसलॉजी में डिग्री हासिल की है। एक्टिंग में आने से पहले से स्वारा थिएटर में काम करती थीं। फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिये स्वरा 2008 में मुंबई आ गयीं। स्वरा अनारकली ऑफ आरा, तनु वेड्स मनु, प्रेम रतन धन पाओ, निल बटे सन्नाटा जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।

<strong>क्या सोनू सूद फिल्‍म इंडस्‍ट्री के नेक्‍स्‍ट रजनीकांत बनने जा रहे? जानें यूजर के सवाल पर अभिनेता ने क्या दिया जवाब </strong>क्या सोनू सूद फिल्‍म इंडस्‍ट्री के नेक्‍स्‍ट रजनीकांत बनने जा रहे? जानें यूजर के सवाल पर अभिनेता ने क्या दिया जवाब

Comments
English summary
Bollywood actress Swara Bhaskar sent migrant laborers of Delhi to their homes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X