क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सलमान खान और शिल्पा शेट्टी को समन, 'जातिसूचक टिप्पणी' से भावनाएं आहत करने का आरोप

जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर वाल्मीकि समाज की भावनाएं आहत करने के मामले में राजस्थान के चुरू जिले के डीएसपी हुकुम सिंह ने सलमान खान और शिल्पा शेट्टी को समन किया है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर वाल्मीकि समाज की भावनाएं आहत करने के मामले में राजस्थान के चुरू जिले के डीएसपी हुकुम सिंह ने सलमान खान और शिल्पा शेट्टी को समन किया है। इनके अलावा इस संबंध में फिल्म विश्लेषक कोमला नाहटा को भी समन किया गया है। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर पिछले महीने ही मुंबई में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी मांगा जवाब

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी मांगा जवाब

गौरतलब है कि पिछले दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान के ऊपर वाल्मिकि समाज को लेकर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। वहीं, शिल्पा शेट्टी पर भी इसी तरह की टिप्पणी करने का आरोप है। इस मामले को लेकर दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष हरनाम सिंह की शिकायत मिलने के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और दिल्ली व मुंबई के पुलिस कमिश्नरों से जवाब तलब किया था।

दोनों के खिलाफ एफआईआर की मांग

दोनों के खिलाफ एफआईआर की मांग

इस मामले में सबसे पहले वाल्मीकि समाज एक्शन कमेटी, दिल्ली प्रदेश ने पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी को दोनों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। वाल्मीकि समाज एक्शन कमेटी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने पश्चिम दिल्ली के डीसीपी को शिकायत पत्र लिखकर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। पत्र में कहा गया था कि सलमान खान और शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में वाल्मीकि समाज के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया है।

'टाइगर जिंदा है' को लेकर भी जबरदस्त विरोध

'टाइगर जिंदा है' को लेकर भी जबरदस्त विरोध

सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर दोनों को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों राजस्थान के अजमेर में दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। अजमेर में दोनों के पुतले फूंके गए और सलमान के होर्डिंग्स को आग भी लगा दी गई। इसके अलावा जयपुर और जोधपुर में सलमान की हाल ही रिलीज फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को लेकर भी जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। लोगों ने विरोध में सिनेमा हॉल में तोड़-फोड़ के साथ पोस्टर-बैनर फाड़ डाले। प्रदर्शनकारियों ने सलमान का पुतला फूंका और फिल्म के शो रद्द करने की भी मांग की।

Comments
English summary
Bollywood Actor Salman Khan and Shilpa Shetty summoned for casteist comment.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X