क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

lockdown: सलमान खान ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के बाद अब किया ये बड़ा काम, जिसकी हो रही खूब तारीफ

Bollywood actor Salman Khan sent ration to Tihari laborers, getting much praiseबॉलीवुड एक्टर सलमान खान तिहाड़ी मजदूरों को भिजवाया राशन, खूब हो रही तारीफ

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना वायरस का देश में कहर बढ़ता ही जा रहा हैं कोविड 19 से पॉजि‍टिव मरीजों की संख्‍या छह हजार का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण किया जाए इसके लिए लॉकडाउन किया गया हैं लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से लोगों के कामधंधों पर ताला लग गया है। लॉकडाउन के दौरान सबसे बड़ी दिक्कत हर दिन तिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों पर आन पड़ी हैं। ऐसे में डेली बेजर्स के लिए बॉलीवुड के एक्टर जमकर दान कर रहे हैं जिनमें बॉडीवुड के हीरो सलमान खान इन मजदूरों के लिए रियल लाइफ के हीरो बन चुके हैं।

सलमान ने फिर की ये बड़ी मदद

सलमान ने फिर की ये बड़ी मदद

बता दें सलमान खान ने लॉकडाउन के बीच बीते दिनों फिल्म इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया था। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर भी खूब सराहना हुई। अपना वादा पूरा करते हुए सलमान ने पहली किश्त में करीब 6 करोड़ रुपये दी है। उन्होंने पहली मदद के रूप में करीब 20 हजार वर्कर्स के खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए हैं। इस नेक काम के बाद उन्होंने एक बार फिर से मदद के हाथ बढ़ाए हैं।

भूखें मजदूरों के ि‍लिए ि‍किया ये काम

भूखें मजदूरों के ि‍लिए ि‍किया ये काम

अब उन्‍होंने वर्कर्स के खातों में पैसा ट्रांसफर करवाने के बाद भूखे मजदूरों और गरीबों के लिए ट्रकों में भर कर राशन भेजा है। सलमान खान के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

बांद्रा ईस्ट के विधायक ने सलमान के इस नेक काम का किया खुलासा

सलमान के इस नेक काम की जानकारी मुंबई में बांद्रा ईस्ट के विधायक जीशान सिद्दीकी के एक ट्विटर से हुआ है, जिसमें उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। विधायक ने अपने ट्वीट करते कई फोटो भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है दो ट्रक में फूड पैकेट भरा हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए विधायक सलमान खान को टैग करते हुए उनकी तारीफ की है।

जीशान सिद्दीकी ने ये लिख कर दिया धन्‍यवाद

जीशान सिद्दीकी ने ये लिख कर दिया धन्‍यवाद

जीशान सिद्दीकी ने सलमान खान को ट्वीट करते हुए लिखा,कि 'जब आप लोगों की मदद करते हैं तो हमेशा उन लोगों से एक कदम आगे रहते हैं। आपने यह बात फिर साबित कर दिया। डेली वेज वर्कर के प्रति आपके इस योगदान के लिए धन्यवाद... कोई भूखा ना सोए यह सुनिश्चित करने के लिए और कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई में शामिल होने के लिए धन्यवाद।'

कब्रिस्‍तान की फोटो पोस्‍ट कहा था थैंक्यू

कब्रिस्‍तान की फोटो पोस्‍ट कहा था थैंक्यू

बता दें दो दिन पहले शब-ए-बारात के दिन लोगों ने लॉकडाउन का पालन किया और अपने घर में रहकर ही इबादत करने के बारे में सोचा। इस बात को लेकर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी खुश नजर आए थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दो फोटो साझा कीं, जिसमें से एक मस्जिद की तो दूसरी कब्रिस्तान की थी। लेकिन दोनों ही जगह बिल्कुल खाली और शांत नजर आई. इन फोटो को शेयर कर सलमान खान ने अपने ट्वीट में लोगों द्वारा लॉकडाउन का पालन करने पर आभार जताया था। उन्होंने लिखा, "देश में बनी स्थिति की गंभीरता को समझने के लिए आप सभी का धन्यवाद. ईश्वर आप सभी की रक्षा करेगा."सलमान खान की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हई थी।

सेल्फ आइसोलेशन में हैं सलमान खान

सेल्फ आइसोलेशन में हैं सलमान खान

गौरतलब है कि इससे पहले सलमान ने अपना एक वीडियो शेयर करके लोगों से दबंग स्टाइल में घर में रहने की अपील की थी। बता दें कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सलमान खान इन दिनों सेल्फआइसोलेशन में हैं, उन्‍होंने खुद को अपने लोनावला स्थित फार्महाउस में आइसोलेट किया हुआ है। 'सीरियसली लो और अफवाह मत फैलाओ' वीडियो में सलमान कह रहे थे, मेरा नाम है सलमान खान, पहले तो उन सबको थैंक यू कहना चाहूंगा, जो अभी तक काम कर रहे हैं, जैसे कि हेल्थ में, पुलिस में और भी कई लोग हैं, जो कोरोनावायरस के दौर में डेडिकेशन के साथ काम कर रहे हैं, मेरी अपील यह है कि हमारी गवर्नमेंट आपके लिए और हम सबके लिए बोल रही है तो इसे सीरियसली लो और अफवाह मत फैलाओ।

लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव नजर आ रहे सलमान

लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव नजर आ रहे सलमान

सलमान खान लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह अकसर वीडियो और फोटो पोस्ट कर फैंस को जागरुक करने की कोशिश करते हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और एक्टर रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यूं तो यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है।

सलमान ने की थी अपील

सलमान ने की थी अपील

सलमान ने कहा था कि ये हमेशा से एक प्रॉब्लम है कि सबको लगता है कि ये हमारे साथ नहीं हो सकता, ये कोरोनावायरस किसी को भी हो सकता है। बस में, ट्रेन मे, मार्केट में, हर जगह। तो क्यों पंगे ले रहे हो बाहर जाकर? ये कोई पब्लिक हॉलिडे नहीं है, ये लॉकडाउन है, मास्क पहनो, प्रोटेक्ट करो अपने आपको, हाथ धोओ, साफ सुथरे रहो, लोगों से दूर रहो, करो यार, ये जिंदगी का सवाल है। करो यार प्लीज, दरख्वास्त है।

मिलिए महान वैज्ञानिक से जिनके बूते भारत बना हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का बड़ा उत्पादक और भेज रहा अन्‍य देशों को दवामिलिए महान वैज्ञानिक से जिनके बूते भारत बना हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का बड़ा उत्पादक और भेज रहा अन्‍य देशों को दवा

Comments
English summary
Salman Khan has now done this big work after helping the laborers in lockdown, which is getting much praise
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X