क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सलमान खान ने हजारों मजदूरों की मदद करना शुरु किया, अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर करेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले जिन लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है, उनकी मदद के लिए सरकार के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी आगे आए हैं। अभिनेता सलमान खान ने भी इनके लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25,000 दिहाड़ी मजदूरों को मदद का ऐलान किया था। इन मजदूरों को मदद मिलनी भी शुरू हो गई है। ये बात टाइम्स की रिपोर्ट में कही गई है।

सलमान ने 25,000 मजदूरों की जानकारी मांगी

सलमान ने 25,000 मजदूरों की जानकारी मांगी

रिपोर्ट में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (Fwice) के जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे के हवाले से कहा गया है, 'सलमान खान ने 25,000 मजदूरों की जानकारी मांगी थी। हमें 19,000 की जानकारी मिली। इनमें से 3000 मजदूरों के बैंक खातों में एक अन्य स्टूडियो ने पहले ही पांच-पांच हजार रुपये डाले हैं। तो हमने बाकी बचे 16,000 लोगों की जानकारी सलमान खान को भेज दी है और उन्हें पैसे भेजना भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सबको पैसे मिल भी जाएंगे।'

इंडस्ट्री के मजदूरों की कमाई बंद हो गई है

इंडस्ट्री के मजदूरों की कमाई बंद हो गई है

अशोक दूबे ने ये भी कहा है कि कुछ लोगों ने फेडरेशन को कहा है कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक है और वो इस संकट की घड़ी में गुजारा कर लेंगे। उन्होंने कहा है कि ये पैसा जरूरतमंदों के पास जाना चाहिए। इससे पहले सलमान खान ने कहा था कि वह फिल्म उद्योग से जुड़े 25,000 हजार मजदूरों की मदद करेंगे। सलमान ने इन लोगों की मदद का ऐलान इसलिए किया था क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इनकी कमाई भी बंद हो गई थी।

'हम शाम तक उन्हें सूची भेज देंगे'

'हम शाम तक उन्हें सूची भेज देंगे'

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार Fwice के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, 'हम सलमान खान के पास पहुंचे, तो उन्होंने हमने फेडरेशन के उन लोगों के बारे में पूछा जो सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और हमने उन्हें कहा कि 25,000 ऐसे लोग हैं। जिसके बाद उन्होंने मदद करने का फैसला किया। हम शाम तक उन्हें सूची भेज देंगे।'

लॉकडाउन के बाद कमाई का दूसरा जरिया नहीं

लॉकडाउन के बाद कमाई का दूसरा जरिया नहीं

वेबसाइट ने तिवारी के हवाले से उन फिल्मी सितारों की आलोचना भी की जिन्होंने फिल्म उद्योग में काम करने वालों की मदद के बजाय प्रधानमंत्री राहत कोष में बड़ी धनराशि दान की है। इन मजदूरों के पास लॉकडाउन के बाद से कमाई का कोई दूसरा जरिया नहीं है। तिवारी ने कहा, 'यह केवल बदतर हो रहा है। लोग केवल 21 दिन के लॉकडाउन की तैयारी कर रहे हैं लेकिन हमारे पास पांच लाख कर्मचारी हैं। अगर ऐसा एक या दो महीने (लॉकडाउन) तक होता है तो हमें हर किसी की मदद की जरूरत पड़ेगी।'

सलमान सीधे पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं

सलमान सीधे पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं

उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे हजारों लोग हैं जो पीएम राहत कोष में दान देने के लिए तैयार हैं, लेकिन जिस इंडस्ट्री में आप काम करते हैं आपको यहां पहले मदद करनी चाहिए। आपने पीएम राहत कोष में 25 करोड़ तो दे दिए लेकिन यहां फेडरेशन के कर्मियों के लिए एक फोन तक नहीं किया।' इसके साथ ही तिवारी ने कहा कि सलमान खान ने उनसे दिहाड़ी मजदूरों की अकाउंट नंबर के साथ पूरी लिस्ट मांगी है। क्योंकि वह हर एक के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।

कोरोना से जंग: फंड जुटाने में WHO की ऐसे मदद करेंगे प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खानकोरोना से जंग: फंड जुटाने में WHO की ऐसे मदद करेंगे प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान

Comments
English summary
bollywood actor salman khan begins transferring money to film industry daily wage earners coronavirus lockdown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X