क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉलीवुड के इस एक्टर को केरल पुलिस ने किया गिरफ्तार, किया था ये जुर्म

Google Oneindia News

मुंबई। इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर 2 में विलेन का किरदार निभा चुके एक्टर प्रशांत नारायणन को एक धोखाधड़ी के मामले में केरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक्टर को पुलिस ने जेल भेज दिया है। केरल के पुलिस अफसर ए प्रताप ने बताया कि उन्होंने प्रशांत और उनकी पत्नी शोना को मुंबई से गिरफ्तार किया और अभी दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। इन दोनों के उपर 1 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है।

मलयालम फिल्म के निर्माता से ठगे 1.2 करोड़ रुपए

मलयालम फिल्म के निर्माता से ठगे 1.2 करोड़ रुपए

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मामला धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। शिकायतकर्ता थॉमस पनिकर हैं, जो एक मलयालम फिल्म के निर्माता हैं। जिनकी एक फिल्म में प्रशांत नारायणन ने 2017 में अभिनय किया था। फिल्म के बाद उनकी अच्छी दोस्ती हो गई। पनिकर को बताया गया कि उनकी शोना के पिता की मुंबई स्थिति एक कंपनी है और अगर उन्होंने इसमें निवेश किया, तो उन्होंने वहां का निदेशक बनाया जाएगा।

केरल पुलिस में मुंबई में किया अरेस्ट

केरल पुलिस में मुंबई में किया अरेस्ट

इसके बाद पनिकर ने इस कंपनी में 1.20 करोड़ रुपये इनवेस्ट किए थे। जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। इसके बाद ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रड्यूसर सहित केरल पुलिस की 7 लोगों की टीम मुंबई पहुंची और 3 दिनों तक प्रशांत पर नजर रखने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्रशांत और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट वॉरंट पर केरल लाया गया है। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हें 20 सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया है।

उन्हें फिल्म मर्डर 2 में अपने काम से मिली पहचान

उन्हें फिल्म मर्डर 2 में अपने काम से मिली पहचान

नारायणन ने अपनी शिक्षा दिल्ली से पूरी की, जहां उन्होंने थियेटर में कदम रखा। नब्बे के दशक की शुरुआत में, उन्होंने मुंबई को अपना स्थायी घर बना लिया। अभिनेता ने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इसमें हिंदी और मलयालम सहित दक्षिणी भाषाई फिल्में अधिक हैं। प्रशांत ने शैडो ऑफ टाइम्स, ये साली जिंदगी, भिंडी बाजार, मर्डर 2, मांझी- द माउंटेन मैन जैसी कुछ मशहूर फिल्मों में काम किया है। हालांकि उन्हें फिल्म मर्डर 2 में अपने काम से पहचान मिली थी

शशि थरूर की कांग्रेस को नसीहत, 'लाइट हिंदुत्व' पार्टी को एक दिन जीरो कर देगीशशि थरूर की कांग्रेस को नसीहत, 'लाइट हिंदुत्व' पार्टी को एक दिन जीरो कर देगी

Comments
English summary
Bollywood actor Prashant Narayanan jailed following his alleged involvement in a cheating case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X