क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lockdown के चलते परिवार से दूर मुंबई-पुणे के बीच में फंसे हैं जैकी श्रॉफ, खुद बनाकर खाने को मजबूर, देखें VIDEO

Google Oneindia News

मुंबई। पूरी दुनिया इस वक्‍त एक न दिखाई देने वाले दुश्मन (कोरोना वायरस) से जंग लड़ रही है। भारत में भी इस खतरनाक वायरस से प्रभावित है। पॉलिसीमेकर्स और रिसर्चर्स दिन रात कोरोना वायरस के फैलाव और असर का अनुमान लगाने के लिए समाधानों की तलाश कर रहे है। पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके चलते जो जहां है, वहीं फंसा हुआ है। ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड के जग्‍गू दादा यानी की जैकी श्रॉफ के साथ। जब लॉकडाउन का ऐलान हुआ तो जैकी श्रॉफ मुंबई-पुणे के बीच स्थित अपने दूसरे घर पर मौजूद थे। लॉकडाउन की घोषणा होते ही वे घर से निकल नहीं सके और अपने परिवार के पास नहीं पहुंच सके।

VIDEO जारी कर जैकी श्रॉफ ने बताई ये बात

VIDEO जारी कर जैकी श्रॉफ ने बताई ये बात

आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ, उनकी मां आयशा और बहन कृष्णा मुंबई स्थित घर पर हैं तो जैकी श्रॉफ दूसरे घर में। यानी इतने समय से जैकी श्रॉफ पूरे परिवार से दूर। जैकी श्रॉफ ने रेडियो नशा के आरजे अनमोल से बात की और कहा, 'दुर्भाग्य से, मैं घर पर नहीं हूं। टाइगर, कृष्णा और पत्नी (आयशा) घर पर हैं। मैं यहां पुणे और मुंबई के बीच अपने दूसरे घर में हूं। कर्फ्यू की घोषणा 12 बजे की गई और मैं उसके बाद नहीं जा सका।'

अगर आपको इतनी भी समझ नहीं है तो आपकी बेवकूफी से निराशा होगी

अगर आपको इतनी भी समझ नहीं है तो आपकी बेवकूफी से निराशा होगी

जैकी ने पूरी दुनिया मुश्किल में बताते हुए कहा, "अगर आपको इतनी भी समझ नहीं है तो आपकी बेवकूफी से निराशा होगी। जब आपसे कहा गया है कि आप जहां हैं वहीं रहें। पूरी दुनिया मुसीबत में है। भारत में 100 करोड़ से ज्यादा लोग हैं। हमें बेहद सावधानी बरतनी होगी।" जैकी ने अपने अंदाज में कहा, "ये बहुत बड़ी चीज़ है बिडु, बोल दिया घर पे बैठो तो बैठो"।

खुद बना खा रहे हैं जैकी श्रॉफ, मजदूरों का भी कर रहे हैं मदद

खुद बना खा रहे हैं जैकी श्रॉफ, मजदूरों का भी कर रहे हैं मदद

आपको बता दें कि जैकी अपने ड्राइवर के साथ हैं। वो वहां गार्डन में उगाई गईं सब्जियों को बनाकर खा रहे हैं। इसके अलावा वो दिहाड़ी मजदूरों की भी मदद कर रहे हैं। जैकी श्रॉफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जैकी श्रॉफ के बारे में

जैकी श्रॉफ का पूरा नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है। वो लगभग भारत की 9 भाषाओं की फिल्‍मों में काम कर चुके हैं। जैकी का जन्‍म एक गुजराती परिवार में महाराष्‍ट्र के लातूर शहर के उदगीर जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम काकूभाई श्रॉफ और मां का नाम रीता श्रॉफ है। उन्‍होंन कुछ विज्ञापनों में मॉडल के तौर पर भी काम किया है। जैकी ने लंबे समय से उनकी गर्लफ्रेंड रहीं आएशा दत्‍त से शादी की जो कि बाद में फिल्‍म निर्माता बन गईं। यह जोड़ा एक मीडिया कंपनी चलाता है जिसका नाम जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड है। उनके दो बच्‍चे हैं- एक लड़का जिसका नाम टाईगर श्रॉफ (हेमंत जय) है और एक लड़की जिसका नाम कृष्‍णा है। श्रॉफ ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत 1982 में आई फिल्‍म 'स्‍वामी दादा' से की थी। अगले साल सुभाष घई ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म 'हीरो' में लीड रोल के तौर पर कास्‍ट किया जिसमें जैकी की हीरोईन मीनाक्षी शेषाद्रि थीं। यह फिल्‍म बड़ी हिट हुई और इसके बाद जैकी ने कई छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया जिसमें उन्‍होंने लगभग हर शैली की भूमिकाएं निभाईं। उनकी बेस्‍ट फिल्‍म स्‍वामी दादा, हीरो, अंदर बाहर, युद्ध, तेरी मेहरबानियां, पाले खां, अल्‍लाह रख्‍खा, कर्मा, जवाब हम देंगे, काश, राम लखन, परिंदा, मैं तेरा दुश्‍मन, त्रिदेव, वर्दी, दूध का कर्ज, सौदागर, किंग अंकल, खलनायक, गर्दिश, त्रिमूर्ति, रंगीला, बंदिश, अग्निसाक्षी, बॉर्डर, बंधन, रिफयूजी, मिशन कश्‍मीर, फर्ज, यादें, लज्‍जा, देवदास, ऑन-मेन एट वर्क, हलचल, क्‍योंकि, भूत अंकल, भागमभाग, किसान, वीर, शूटआऊट एट वडाला, धूम 3, हैप्‍पी न्‍यू ईयर, डर्टी पॉलीटिक्‍स।

'रामायण' पर विवादित ट्वीट के बाद अब इस अभिनेत्री से भिड़ीं कविता कौशिक, बोलीं- तुमसे नफरत ही सीख सकते हैं'रामायण' पर विवादित ट्वीट के बाद अब इस अभिनेत्री से भिड़ीं कविता कौशिक, बोलीं- तुमसे नफरत ही सीख सकते हैं

Comments
English summary
Bollywood Actor Jackie Shroff stuck somewhere between Pune-Mumbai Amid Coronavirus Lockdown, Watch Video.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X