क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारी-भरकम बिजली बिल से परेशान हुए अरशद वारसी, सोशल मीडिया पर फैंस से की पेंटिंग खरीदने की अपील

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी अधिक बिजली बिल आने से काफी परेशान हो गए हैं। इसे लेकर उन्होंने ट्विटर पर नाराजगी भी जताई। साथ ही अपने फैंस और फॉलोअर्स से अपनी पेटिंग खरीदने को कहा है। अरशद ने कहा है कि उनका बिजली बिल इतना अधिक आया है कि वह अपनी बनाई पेंटिंग बेचना चाहते हैं, ताकि इसका भुगतान कर सकें। साथ ही उन्होंने मजाक में कहा कि अगले बिल को भरने के लिए उन्होंने किडनी बेचने का सोचा है।

Recommended Video

Arshad Warsi का आया एक लाख रुपये का बिजली बिल, कंपनी ने दिया ये जवाब | वनइंडिया हिंदी
एक लाख से अधिक आया बिजली बिल

एक लाख से अधिक आया बिजली बिल

अरशद वारसी का बिजली का बिल एक लाख से अधिक का आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनके खाते से 5 जुलाई को बिजली बिल के भुगतान के लिए 1,03,564 रुपये डेबिट हुए थे। इसके बाद उन्होंने एक न्यूज आर्टिकल की तस्वीर शेयर की और कहा कि फॉलोअर्स कृपया पेंटिंग्स खरीदें। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'लोग कृपया मेरी पेंटिंग्स खरीदें, मुझे अपना अडानी बिजली बिल का भुगतना करना होगा। किडनी अगला बिल भरने के लिए रखी हैं।' इसपर अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने कमेंट कर कहा, 'इससे पहले वो बाहर बिकें, आप मेरे लिए अलग से रख लें'। तो अरशद ने कहा, 'ठीक है, बस मुझे बिल के लिए पैसे इकट्ठा कर लेने दो।'

समस्या का समाधान हो गया

समस्या का समाधान हो गया

हालांकि बाद में रविवार को अरशद वारसी ने एक और ट्वीट कर बताया कि अब उनकी समस्या का समाधान हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बिजली कंपनी से तुरंत प्रतिक्रिया मिली है और उनकी समस्या का समाधान हो गया है। अरशद ने अपने ट्वीट में कहा, 'बिजली कंपनी से तुरंत जवाब आया और समस्या का समाधान हो गया है। बस आपको केवल उनसे संपर्क करने की जरूरत है। धन्यवाद।'

कई एक्टर्स बिजली बिल से हुए परेशान

कई एक्टर्स बिजली बिल से हुए परेशान

बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्टर्स अधिक बिजली का बिल आने से परेशान हैं। इससे पहले तापसी पन्नू, रेणुका शहाणे, हुमा कुरैशी, निमरत कौर, सोहा अली खान, अमायरा दस्तूर, डीनो मोरिया और काम्या पंजाबी सहित कई लोगों ने अधिक बिजली बिल आने पर नाराजगी जताई थी। इन्होंने ट्वीट कर कहा था कि जून के महीने में इनका बिजली बिल कई गुना अधिक आया है। बता दें ना केवल बॉलीवुड सितारों के साथ ऐसा हो रहा है, बल्कि मुंबई के आम लोग भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं।

आम लोगों का भी यही हाल

आम लोगों का भी यही हाल

बहुत से लोगों की यही शिकायत है कि लॉकडाउन के दौरान उनका बिजली बिल काफी अधिक आया है। ये समस्या केवल मुंबई में ही नहीं बल्कि दिल्ली में भी सामने आई है। कई गुना अधिक बिजली बिल भेजने के बाद लोगों से इतना तक कहा जा रहा है कि समय पर बिल का भुगतान ना करने पर बिजली तक काटी जा सकती है। हैरानी की बात ये है कि इस बार बिल बिनी किसी रीडिंग के भेजे जा रहे हैं। इसका मतलब ये कि बिजली कंपनी की ओर से लोगों के घरों पर कोई रीडिंग लेने नहीं आया है लेकिन फिर भी बिल कई गुना अधिक भेजे गए हैं।

बड़े पर्दे पर दिखेगी कर्नल बाबू और उनके साथियों के पराक्रम की कहानी, अजय देवगन गलवान झड़प पर बनाएंगे फिल्म

English summary
bollywood actor arshad warsi asks fans to buy his paintings to pay high electricity bill
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X