क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन के कारण चुनाव स्थगित, राज्यपाल के तहत काम करेगी असम की बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद

Google Oneindia News

गुवाहाटी। असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने सोमवार को बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) का कार्यभार संभाल लिया है। वर्तमान काउंसिल का पांच साल का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया है, जिसके चलते इस काउंसिल को राज्यपाल के तहत रखा गया है। बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के चार जिलों- कोकराझार, उदलगुरी, चिरांग और बक्सा में 4 अप्रैल को चुनाव होना था, लेकिन असम राज्य चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस (कोविड-19) लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया।

btc, bodoland territorial council areas, lockdown, governor, election, coronavirus, lockdown, covid-19, assam, बीटीसी, बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल, असम, राज्यपाल, असम, चुनाव, लॉकडाउन, कोरोना वायरस, कोविड-19

राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा, 'बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (BTC) का कार्यकाल समाप्त होने पर राज्यपाल जगदीश मुखी ने भारत के संविधान के तहत उन्हें प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जनहित में सोमवार को बीटीसी का प्रशासन तत्काल प्रभाव से संभालने का संकल्प किया है।' असम राज्य चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बीटीसी में सामान्य परिषद का चुनाव कराने में असमर्थता व्यक्त की थी।

बता दें हाग्रामा महिलारी के नेतृत्व वाली बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) असम में भाजपा की सरकार में सहयोगी है। वह साल 2003 से बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) पर शासन कर रही है। वहीं आईएएस सिद्धार्थ सिंह को बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के नए प्रमुख सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद का गठन भारतीय संविधान की छठी अनुसूची के तहत शिक्षा, बागवानी और वनों जैसे बोडो जनजातियों के मुद्दों की देखभाल के लिए किया गया था। हालांकि पुलिस, सामान्य प्रशासन और राजस्व पर असम सरकार का ही नियंत्रण है। राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, असम में 36 मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमें से 27 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हुई है। वहीं पूरे देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29435 हो गई है, जिसमें 21632 सक्रिय मामले हैं। इसमें 6868 लोग ठीक / डिस्चार्ज, 934 मौतें और 1 विस्थापित शामिल हैं।

लॉकडाउन के चलते इस बार 5 श्रद्धालुओं ने निकाली पंचमुखी डोली यात्रा, कई फीट बर्फ पर चलकर पहुंचे केदारनाथलॉकडाउन के चलते इस बार 5 श्रद्धालुओं ने निकाली पंचमुखी डोली यात्रा, कई फीट बर्फ पर चलकर पहुंचे केदारनाथ

Comments
English summary
bodoland territorial council areas come under governor rule in assam lockdown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X