क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: कुत्ते का पट्टा और अधूरा सुसाइड नोट खोलेगा 11 मौतों का राज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी के संत नगर इलाके में रविवार को एक ही परिवार के 11 लोगों मौत की पुलिस गुत्थी सुलझाने में लगी है। इस बीच मामले की जांच पुलिस से क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। अब तक की जांच में पता चला है कि घर के ही तीन सदस्यों ने पहले खुदकुशी की योजना बनाई थी। हालांकि बाद में तीनों व्यक्तियों ने परिवार के शेष सदस्यों की हत्या का फैसला किया।

 पुलिस को कागज का एक टुकड़ा मिला

पुलिस को कागज का एक टुकड़ा मिला

हत्या की साजिश रचने वाले परिवार के तीन सदस्यों ने सुसाइड नोट लिखने का फैसला किया, हालांकि बाद में उन्होंने सुसाइड नोट लिखने की योजना रद्द कर दी। पुलिस को कागज का एक टुकड़ा मिला है, जिस पर हत्या के बारे में कुछ अधूरा सा लिखा है। घर की सर्च के दौरान कुछ हाथ लिखे हुए कागज मिले हैं। जिन पर आध्यात्मिक और रहस्यम प्रथाओं के उल्लेख है। जो कुछ उन कागजों में लिखा है। लोगों की मौत की स्थिति भी उससे मिल रही है। कागजों में हाछ मुंह को बंधने की बातें लिखी हुई थी। पुलिस इस हत्याकांड की इस एंगल से भी जांच कर रही है।

सभी के हाथ-पैर बांधे और मुंह पर पट्टी बांधें थे

सभी के हाथ-पैर बांधे और मुंह पर पट्टी बांधें थे

पुलिस जांच के एगंल में दूसरे से देख रही है। पुलिस का मनना है कि घर के ही तीन सदस्यों ने रात के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर घर के बाकी सदस्यों को बेहोश कर दिया। उसके बाद सभी के हाथ-पैर बांधे और मुंह पर पट्टी बांधकर उन्हें फांसी के फंदे पर लटका दिया। मुंह पर पट्टी इसलिए बांधी ताकि फांसी पर लटकाते समय अगर कोई सदस्य होश में आ जाए तो शोर न मचा सके।

 अधूरे सुसाइड नोट पर मिले फिंगरप्रिंट से खुलेगा राज

अधूरे सुसाइड नोट पर मिले फिंगरप्रिंट से खुलेगा राज

जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम ने घर में तमाम जगहों के फिंगरप्रिंट ले रही है। बता दें कि इस पूरी घटना को अंजाम देने से पहले घर का कोई सदस्य कुत्ते को छत पर लेकर गाया था। जांच टीम उम्मीद कर रही है कि कुत्ते के पट्टे और अधूरे सुसाइड नोट पर मिले फिंगरप्रिंट की मदद से पता चल सकेगा।

<strong>पढ़ें-दिल्ली: मोक्ष कामना में परिवार के 11 लोगों ने मौत को लगाया गले, घर मे होते थे रहस्यमयी अनुष्ठान</strong>पढ़ें-दिल्ली: मोक्ष कामना में परिवार के 11 लोगों ने मौत को लगाया गले, घर मे होते थे रहस्यमयी अनुष्ठान

Comments
English summary
Bodies of 11 people found in a house in Delhi's Burari A case of murder has been registered
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X