क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेक्स बदलकर बॉबी डार्लिंग बनी टीवी एक्ट्रेस ने मांगा तलाक, पति ने शादी पर ही उठाए सवाल

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई की फैमिली अदालत में एक अनूठा मामला दर्ज हुआ है। जहां सेक्स चेंज कराने के बाद महिला बनने वाली फिल्म और टेलिविजन कलाकार बॉबी डार्लिंग ने घरेलू हिंसा का हवाला देते हुए तलाक की मांग की है। वहीं उनके पति ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत शादी की वैधता पर सवाल उठाया है। पंकज शर्मा ने अपना सेक्स चेंज कराया और फिर पंकज से पाखी बन गए और फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें बॉबी डार्लिंग के नाम जानती है।

हर्जाने के तौर पर मांगे 2 करोड़

हर्जाने के तौर पर मांगे 2 करोड़

बॉबी डार्लिंग ने कोर्ट में अर्जी देकर तलाक की मांग की है और उस डीड को कैंसल करने के लिए भी कहा जिसमें उन्होंने अपने पति को ओशिवारा में एक फ्लैट अक्टूबर 2016 में गिफ्ट किया था। इसके अलावा बॉबी ने बांद्रा में फैमिली कोर्ट में हर्जाने की तौर पर पति से 2 करोड़ रुपए की मांग की है। इस मामले में पिछले सितंबर महीने में फैमिली कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा था संपत्तियों पर यथास्थिति बनाए रखी जाए।

भोपाल की एक संपत्ति का स्वामित्व भी मांगा

भोपाल की एक संपत्ति का स्वामित्व भी मांगा

वकील भावना जाधव की ओर से दायर की गई तलाक की याचिका में कहा गया है कि दोनों हिंदू है और याचिकार्ता तब बॉबी डार्लिंग के नाम से जानी जाने वाली एक ट्रांसजेंडर हैं, जिन्होंने नवंबर 2015 में सेक्स चेंज सर्जरी कराई थी। सेक्स चेंज कराने के बाद वो पाखी बन गई। उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से फरवरी 2016 में भोपाल में शादी की थी। इस याचिका में उन्होंने भोपाल की एक संपत्ति का स्वामित्व भी मांगा है। उन्होंने कहा है कि यह संपत्ति उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत की कमाई से खरीद थी लेकिन उनके उपर इसकी जॉइंट रजिस्ट्री का दबाव बनाया गया।

पति की ओर से दाखिल किया गया जवाब

पति की ओर से दाखिल किया गया जवाब

बताया जा रहा है कि उनके पति ने वकील जीजे रामचंदानी और हितेश रामचंदानी के माध्यम से अदालत में जवाब भी दाखिल कर दिया है। इस जवाब में कहा गया है कि हिंदू विवाद अधिनियम के तहत यह शादी स्वयं में शून्य है। इसके साथ -साथ यह भी कहा गया है कि अगर कोई पुरुष सेक्स चेंज कर महिला बन जाता है तो उसे महिला ही माना जाए, ऐसा कही नहीं कहा गया है। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत सिर्फ एक पुरुष और एक महिला के बीच शादी ही वैध होती है।

Comments
English summary
Bobby Darling who underwent sex-change seeks divorce, hubby questions marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X