क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवसेना की जिद से चमका बीजेपी का GOOD LUCK, BMC चुनाव में सीधे 50 सीटों की छलांग

बीजेपी ने बीएमसी चुनाव में अकेले उतरकर लगभग हर सीट पर उम्मीदवार उतारे। पार्टी को यहां पिछले चुनाव के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा सीटें मिली हैं।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

मुंबई। बीएमसी चुनाव में शिवसेना और बीजेपी के बीच करीब दो दशक पुराना गठबंधन टूटा तो बीजेपी की किस्मत चमक गई। बीजेपी के लिए यह गठबंधन टूटना ज्यादा फायदेमंद रहा और सीटों का आंकड़ा दोगुने से ज्यादा हो गया। पार्टी ने शिवसेना को कांटे की टक्कर दी। इस चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस और मनसे का हुआ है।

पिछले चुनावों के मुकाबले साफ दिखा अंतर

पिछले चुनावों के मुकाबले साफ दिखा अंतर

बीजेपी ने बीएमसी चुनाव में अकेले उतरकर लगभग हर सीट पर उम्मीदवार उतारे। पार्टी ने अपने आंतरिक सर्वे में दावा किया था कि उसे 108 सीटें मिल रही हैं हालांकि यह आंकड़ा 82 सीटों तक सीमित रहा। बीजेपी को बीएमसी चुनाव में 82 सीटें मिलना भी विरोधियों के लिए हैरानी की बात है। अगर पिछले चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो बीजेपी और शिवसेना की सीटों अंतर साफ नजर आता है। READ ALSO: BMC चुनाव में कांग्रेस की करारी हार, संजय निरुपम का इस्तीफा

बीजेपी को 50 सीटों का फायदा

बीजेपी को 50 सीटों का फायदा

पिछले चुनाव में कुल 31 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने इस बार 82 सीटें जीती हैं। यानी 50 सीटों का अंतर साफ दिख रहा है। विकास और बदलाव के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी के लिए एक तरह से खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका था। 2014 में राज्य के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी के लिए बीएमसी चुनाव में अपना प्रतिनिधित्व बढ़ाना बड़ी चुनौती थी। शिवसेना ने पिछले चुनाव में 75 सीटें जीती थीं, इस बार उसे 9 सीटों का फायदा हुआ है। READ ALSO: BMC चुनाव 2017 मतगणना: बीजेपी-शिवसेना में जबरदस्त टक्कर, कांग्रेस तीसरे नंबर पर

कुल 31 सीटों पर अटकी कांग्रेस

कुल 31 सीटों पर अटकी कांग्रेस

मुंबई बीजेपी के प्रमुख आशीष शेलार ने आधिकारिक घोषणा की है कि बीजेपी ने मुंबई में 82 सीटें जीत ली हैं। चार अन्य पार्षद बीजेपी के साथ होने का भी दावा किया जा रहा है। यानी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। हालांकि शिवसेना सत्ता में रहने की भरपूर कोशिश करेगी। शिवसेना या तो बीजेपी के साथ वापस गठबंधन कर सकती है या फिर कांग्रेस को साथ लेकर शासन कर सकती है। कांग्रेस को इस चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। पिछले चुनाव में कांग्रेस को यहां 52 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार सिर्फ 31 सीटों पर ही अटक गई है। READ ALSO: विजय माल्या ने इशारों-इशारों में किस पर साधा निशाना?

बीजेपी 8 जगहों पर नंबर वन

बीजेपी 8 जगहों पर नंबर वन

अगर बात करें महाराष्ट्र के 9 अन्य महानगरपालिका चुनाव के परिणामों की तो वहां भी बीजेपी को काफी फायदा हुआ है। ठाणे को छोड़ दें तो बाकी हर जगह बीजेपी नंबर वन पार्टी बनी है। चुनाव में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) का हाल बेहद खराब रहा है। MNS 28 से सीधे 7 सीटों पर आ गिरी है।

<strong>READ ALSO: राज ठाकरे: महाराष्ट्र की राजनीति का डूबता जहाज </strong>READ ALSO: राज ठाकरे: महाराष्ट्र की राजनीति का डूबता जहाज

<strong>READ ALSO: सत्ता और AIADMK पर कब्जा करने के लिए शशिकला ने कैसे जयललिता की पसंद को किया दरकिनार</strong>READ ALSO: सत्ता और AIADMK पर कब्जा करने के लिए शशिकला ने कैसे जयललिता की पसंद को किया दरकिनार

Comments
English summary
BMC Election results 2017 bjp get benefit of 50 seats after breaking alliance with shiv sena.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X