क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में कार से सफर करने वालों के लिए हथौड़ा साथ रखना जरूरी, इस वजह से BMC ने लिया फैसला

Google Oneindia News

नई दिल्ली: अम्फान तूफान के बाद अब भारत में निसर्ग तूफान दस्तक देने जा रहा है। इसके चलते महाराष्ट्र और गुजरात में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 110-120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही भारी बारिश का भी अनुमान है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बिना जरूरी काम लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। इसके साथ ही कार मालिकों को अपने साथ हथौड़ा रहने की सलाह दी है।

BMC ने ट्वीट की फोटो

BMC ने ट्वीट की फोटो

बीएमसी ने एक दिलचस्प फोटो पोस्ट करते हुए हथौड़े को सबसे अच्छा सहयात्री बताया है। बीएमसी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ये सबसे ज्यादा अच्छा होगा कि आप बारिश के दौरान घर पर रहें, लेकिन अगर किसी जरूरी वजह से आपको घर से बाहर जाना है, तो अपने साथ हथौड़ा या कोई ठोस वस्तु साथ ले जाएं। बीएमसी के मुताबिक भारी बारिश में आपकी कार फंस जाए और उसके दरवाजे जाम हो जाएं, तो आप हथौड़े से कांच तोड़कर बाहर निकल सकते हैं। दरअसल कई बार अंडरपास के नीचे जमा हुए पानी में कार फंस जाती है। पानी के दबाव की वजह से दरवाजे खोलने में दिक्कत होती है। ऐसे में इंसान कांच तोड़कर निकल सकता है।

आज मुंबई से टकराएगा तूफान

निसर्ग तूफान बुधवार दोपहर मुंबई के तट से टकराएगा। इस दौरान मुंबई और अन्य तटीय इलाकों में 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मुंबई ने कई बार तूफान का सामना किया है, लेकिन ये मुंबई से टकराने वाला अब तक का सबसे बड़ा तूफान है। तूफान के कारण मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश होगी। मुंबई, पालघर, अलीबाग और ठाणे में इस तूफान का सबसे ज्यादा असर दिखेगा।

24 साल से माउंट एवरेस्ट पर पड़ा है ITBP जवान का शव, जानिए क्या है उसके ग्रीन बूट्स का रहस्य24 साल से माउंट एवरेस्ट पर पड़ा है ITBP जवान का शव, जानिए क्या है उसके ग्रीन बूट्स का रहस्य

मुख्यमंत्री ने भी की अपील

मुख्यमंत्री ने भी की अपील

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र पर अब निसर्ग तूफान का खतरा मंडरा रहा है। मुंबई पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है, ताकि लोगों को समुद्र के पास और अन्य तटवर्ती इलाकों में जाने से रोका जा सके। वहीं अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों से अगले 2 दिनों तक अपने घरों से बाहर न जाने की अपील की है। चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण शहर में बिजली काटी जा सकती है, जिसके कारण मुंबई में ब्लैकआउट की समस्या हो सकती है। वहीं लोगों को पहले से ही जरूरी इंतजाम करने के लिए सलाह दी गई है।

Comments
English summary
Bmc advice to carry hammer during car drive in mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X