क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई के तटों पर ब्लू जेलीफिश का आतंक, 150 लोगों को कर चुकी है घायल

मुंबई के खूबसूरत तटों पर इस वक्त एक जेलीफिश ने आतंक मचाया हुआ है। ब्लू बॉटल जेलीफिश या पॉर्तूगीज मैन-ऑफ-वॉर नाम की इस जेलीफिश ने अभी तक करीब 150 लोगों को घायल कर दिया है। ब्लू बॉटल जेलीफिश के संपर्क में आने से 150 लोग घायल हुए हैं।

Google Oneindia News
Blue Bottle Jellyfish

मुंबई। मुंबई के खूबसूरत तटों पर इस वक्त एक जेलीफिश ने आतंक मचाया हुआ है। ब्लू बॉटल जेलीफिश या पॉर्तूगीज मैन-ऑफ-वॉर नाम की इस जेलीफिश ने अभी तक करीब 150 लोगों को घायल कर दिया है। ब्लू बॉटल जेलीफिश के संपर्क में आने से 150 लोग घायल हुए हैं। तटों पर इस जेलीफिश के भारी संख्या में नजर आने से लोगों में भय का माहौल है। मामला इतना गंभीर हो गया है कि सरकार को इसके लिए एडवाइजरी भी जारी करनी पड़ गई है।

मुंबई के तटों पर जेलीफिश का आतंक

मुंबई के तटों पर जेलीफिश का आतंक

मुंबई के तटों पर ब्लू बॉटल जेलीफिश के खौफ से लोगों ने बीचों पर जाना बंद कर दिया है। लगभग सभी बीचों पर ये जेलीफिश भारी संख्या में मौजूद हैं और इनके संपर्क में आने कई लोग घायल भी हो चुके हैं। तटों पर ब्लू बॉटल जेलीफिश के संपर्क में आने से अब तक 150 लोग घायल हो गए हैं। इन लोगों ने शरीर में खुजली और घंटों दर्द की शिकायत की है।

VIDEO: नाचते हुए पंजाबियों ने उड़ाए डॉलर के नोट, विदेशियों में लगी लूटने की होड़VIDEO: नाचते हुए पंजाबियों ने उड़ाए डॉलर के नोट, विदेशियों में लगी लूटने की होड़

संपर्क में आने से 150 लोग अब तक घायल

संपर्क में आने से 150 लोग अब तक घायल

मुंबई के तटों पर ब्लू बॉटल जेलीफिश के खौफ से लोगों ने बीचों पर जाना बंद कर दिया है। लगभग सभी बीचों पर ये जेलीफिश भारी संख्या में मौजूद हैं और इनके संपर्क में आने कई लोग घायल भी हो चुके हैं। तटों पर ब्लू बॉटल जेलीफिश के संपर्क में आने से अब तक 150 लोग घायल हो गए हैं। इन लोगों ने शरीर में खुजली और घंटों दर्द की शिकायत की है।

काफी दर्द होता है इस जेलीफिश के डंक से

काफी दर्द होता है इस जेलीफिश के डंक से

ब्लू बॉटल जेलीफिश का डंक काफी दर्द भरा बताया जाता है और इनके डंक से मछलियों की मौत भी हो जाती है। हालांकि इंसानों के लिए इनका डंक जानलेवा नहीं होता, लेकिन व्यक्ति को काफी देर तक दर्द होता है। शरीर का जो हिस्सा जेलीफिश के संपर्क में आता है, वो दो-तीन दिनों तक लाल भी रहता है। कुछ मामलों में व्यक्ति को बुखार भी आ जाता है और सांस लेने में दिक्कत होती है। इसलिए बेहतर है कि ऐसे मौसम में तटों से दूर ही रहा जाए।

ज्यादा पीते हैं शराब तो संभल जाएं, जा सकती है याददाश्तज्यादा पीते हैं शराब तो संभल जाएं, जा सकती है याददाश्त

Comments
English summary
Blue Bottle Jellyfish Is Causing Fear Among People Mumbai People, 150 Injured Due To Its Sting.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X