क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Blackbuck Case: जोधपुर कोर्ट में आज पेश नहीं हुए सलमान खान, जानिए 1998 से अब तक इस केस में क्या हुआ

Google Oneindia News

मुंबई। काला हिरण शिकार के मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आज जोधपुर कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिसके बाद इस मामले की अगली सुनवाई जोधपुर कोर्ट में 19 दिसंबर को होगी, आपको बता दें कि इस पेशी से पहले सलमान को सोशल मीडिया पर सोपू गैंग ने जान से मारने की धमकी मिली थी, इसी वजह से सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत कोर्ट में आज सुबह कोर्ट में जाने से पहले कहा था कि उनके मुवक्किल नहीं आएंगे। गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि यदि सलमान खान पेश नहीं होंगे तो उनकी जमानत को खारिज कर दिया जाएगा।

दो दिनों तक जेल में भी रहे थे सलमान खान

दो दिनों तक जेल में भी रहे थे सलमान खान

पिछले साल सीजेएम कोर्ट द्वारा सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाए जाने के बाद, 2 दिन तक बेल ना मिल पाने के कारण उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था।

21 साल पुराने मामले में सलमान को हुई है 5 साल की सजा

मालूम हो कि काले हिरण के शिकार के करीब 21 साल पुराने मामले में जोधपुर की अदालत ने गुरुवार को सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है लेकिन इसके साथ अन्य सभी आरोपियों अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बू और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया था, सलमान खान इस केस में बेल पर हैं।

आइए विस्तार से जानते हैं कि ये पूरा मामला था क्या...

साल 1998

साल 1998

दरअसल ये बात आज से करीब 21 साल पुरानी है, जब राजस्थान के जोधपुर में सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्र मशहूर निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान इन सब पर आरोप लगा कि इन्होंने काले हिरण का शिकार किया था, जो संरक्षित वन्यजीवों की श्रेणी में आता है। इसके बाद सलमान खान अरेस्ट भी हुए थे और पुलिस ने सलमान के रूम से एक रिवॉल्वर और राइफल भी बरामद की थी। जिनका लाइसेंस पीरियड खत्म हो चुका था।

यह पढ़ें: ED के दफ्तर में आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पेशी, अन्ना हजारे ने कही चौंकाने वाली बातयह पढ़ें: ED के दफ्तर में आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पेशी, अन्ना हजारे ने कही चौंकाने वाली बात


15 अक्टूबर, 1998

इसके बाद 15 अक्टूबर, 1998 को वन अधिकारी ललित बोड़ा ने इस मामले में जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में सलमान खान के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। जिसमें ये कहा गया कि सलमान खान ने 1-2 अक्टूबर, 1998 की रात कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हिरणों का शिकार किया था।

 सलमान पर आरोप

सलमान पर आरोप

बिश्नोई समाज का कहना है कि जब गोलियों की आवाज सुनकर वो लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां दो काले हिरण मृत पड़े थे, गांव वालों के बयान के मुताबिक सलमान ने ही दोनों को मारा है, जबकि बाकी उनके साथी ने उन्हें उकसाने का काम किया था।

सलमान खान पर चार केस

  • काला हिरण शिकार मामले में कुल चार केस दर्ज हुए थे।
  • सलमान पर मथानिया और भवाद में काले हिरण के शिकार के दो अलग-अलग मामले
  • कंकाणी में दो काले हिरण शिकार मामला
  • और लाइसेंस समाप्त हो जाने के बाद भी रायफल रखने (आर्म्स एक्ट) का आरोप।

17 फरवरी 2006

सलमान खान को पहली बार 17 फरवरी 2006 के दिन एक साल की सजा हुई, इसके बाद एक हिरण के शिकार के मामले में सलमान को 10 अप्रैल 2006 को पांच साल की सजा हुई, जिसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा लेकिन 8 दिन बाद वह जोधपुर हाईकोर्ट से बेल पर छूट गए थे।

18 दिन जोधपुर जेल में थे सलमान

18 दिन जोधपुर जेल में थे सलमान

हिरण शिकार के तीन मामलों में अब तक सलमान खान 18 दिन जोधपुर जेल में रह चुके हैं, शिकार के मामले में सलमान को वन विभाग ने सबसे पहले 12 अक्टूबर 1998 में हिरासत में लिया था, इसके बाद सलमान 17 अक्टूबर तक पुलिस और न्यायिक हिरासत में रहे।

4 जनवरी 2018 को सुनवाई पूरी

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने 4 जनवरी 2018 को सुनवाई पूरी कर ली थी लेकिन इस मामले में फैसला 5 अप्रैल 2018 तक के लिए सुरक्षित रख लिया था, जिसमें सलमान दोषी करार हुए थेऔर बाकी सब दोषमुक्त। जोधपुर कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई है, जिसके बाद से वो बेल पर हैं।

Recommended Video

Blackbuck Poaching Case: Salman Khan Jodhpur Court में नहीं हुए पेश, Know Why । वनइंडिया हिंदी

यह पढ़ें: Bigg Boss 13: OMG 400 करोड़ नहीं बल्कि 15 हफ्तों की इतनी फीस ले रहे हैं सलमान खानयह पढ़ें: Bigg Boss 13: OMG 400 करोड़ नहीं बल्कि 15 हफ्तों की इतनी फीस ले रहे हैं सलमान खान

Comments
English summary
Bollywood actor Salman Khan will appear before a Jodhpur court in the blackbuck poaching case today, here is full case story from 1998 to 2019.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X