क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: अचानक पर्यटकों की गाड़ी के सामने आ गया दुर्लभ ब्लैक पैंथर, भागने की बजाए करने लगा ये काम

Google Oneindia News

नई दिल्ली: देश में करीब-करीब हर राज्य में तेंदुए दिख जाते हैं। कई बार जंगल से निकलकर ये रिहायशी इलाकों में भी आ जाते हैं, इन्हीं की एक प्रजाति है ब्लैक पैंथर। ब्लैक पैंथर देश के कई इलाकों में मिलते हैं, लेकिन ये बहुत ही दुर्लभ हैं। ब्लैक पैंथर पर तो मार्वल फिल्म्स ने मूवी भी बनाई है। साथ ही मोगली में बघीरा का किरदार भी इसी से प्रेरित है। अब एक बार फिर ब्लैक पैंथर भारत के जंगलों में दिखा है।

IFS ने शेयर किया वीडियो

IFS ने शेयर किया वीडियो

भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कस्वां ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो ब्लैक पैंथर का है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा कि भारत के जंगल में एक बार फिर ब्लैक पैंथर दिखा है, ये कहां पर दिखा इस जगह का खुलासा नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये वीडियो उनके स्टॉफ ने फार्वर्ड किया है। आमतौर पर ब्लैक पैंथर जैसे दुर्भल जीव-जंतुओं की तलाश में शिकारी रहते हैं, जिस वजह से उनके इलाके की जानकारी बहुत कम ही साझा की जाती है।

गाड़ी देखकर रुका पैंथर

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ पर्यटक जंगल सफारी पर गाड़ी से निकले रहते हैं। इसी दौरान उन्हें खाई से रोड की तरफ आता एक ब्लैक पैंथर दिखता है। गाड़ी देखकर पैंथर भगता नहीं है बल्कि वो पर्यटकों को देखने लगता है। इसके बाद जब गाड़ी आगे बढ़ती है तो वो चौंक जाता है, फिर आगे जाकर बैठता है और उनकी ओर देखता है। करीब दो मिनट तक पैंथर वहां पर रहता है, फिर रास्ते से जंगल की ओर चला जाता है। ब्लैक पैंथर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 1.65 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।

जब गोल्डन तेंदुए के साथ दिखा पैंथर

जब गोल्डन तेंदुए के साथ दिखा पैंथर

आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई में ब्लैक पैंथर गोल्डन तेंदुए के साथ कर्नाटक के जंगलों में दिखा था। उस दौरान फोटो मिथुन एच ने सोशल मीडिया पर साक्षा की थी। मिथुन वाइल्‍डलाइफ फोटोग्राफर हैं। इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए उन्‍होंने ब्लैक पैंथर और गोल्‍डन तेदुंए की जोड़ी को THE ENERNAL COUPLE नाम दिया था। मिथुन ने फोटो में नजर आ रहे ब्लैक पैंथर का नाम साया बताया और तेंदुए को क्लियोपात्रा। उस दौरान ये फोटो भी खूब वायरल हुई थी।

पेड़ पर दिखा ब्लैक पैंथर सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों को याद आया जंगल बुक का बघीरापेड़ पर दिखा ब्लैक पैंथर सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों को याद आया जंगल बुक का बघीरा

Comments
English summary
black panther again spotted in indian forest, video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X