क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: कैदी ने बनाई सलमान के लिए खास डिश तो भड़क गए थे जेलर, ये हैं 'टाइगर' के जेल से जुड़े और किस्‍से

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जोधपुर हाईकोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिया है। साल 1998 में सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तबु और नीलम पर काला हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था।

Google Oneindia News
Salman Khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जोधपुर हाईकोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिया है। साल 1998 में सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तबु और नीलम पर काला हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। आज इसके 20 साल बाद फैसला सुनाते हुए जोधपुर हाईकोर्ट ने जहां सलमान को दोषी करार दिया, वहीं सैफ, सोनाली, तबु और नीलम को बरी कर दिया गया है। इस मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा और 10 हजार जुर्माना सुनाया गया है। इससे पहले इसी केस में जेल की हवा खा चुके हैं।

महेश सैनी ने किए कई खुलासे

महेश सैनी ने किए कई खुलासे

सलमान खान को साल 1998 में जेल में 5 दिन बिताने पड़े थे। 13 अक्टूबर, 1998 से 17 अक्टूबर तक सलमान जोधपुर जेल में रहे थे और 5 दिन बाद रिहा हुए थे। इस दौरान महेश सैनी नाम के एक कैदी को सलमान के वॉर्डन की तरह रखा गया था। जेल से रिहा होने के बाद महेश सैनी ने सलमान को लेकर कई बातें बताईं थीं। महेश ने कहा था कि उनका पहले सलमान से कोई लगाव नहीं था, लेकिन मिलने के बाद वो बेहद अच्छे इंसान लगे।

कैदियों का जुर्माना भरना चाहते थे सलमान

कैदियों का जुर्माना भरना चाहते थे सलमान

महेश ने बताया कि सलमान जेल में एक आम कैदी की ही तरह रहते थे। वो उनके साथ ही खाना खाते थे और साथ में ही सोते थे। सलमान ने ये भी जानना चाहा था कि जेल में किस तरह के कैदी रहते हैं। उन्हें जब मालूम चला कि जेल में कई कैदी ऐसे हैं जो जुर्माना न भरने के कारण कई महीनों तक वहीं रहते हैं, तो सलमान ने उनका जुर्माना भरने की भी इच्छा जताई थी। हालांकि कुछ कानूनी प्रक्रिया के कारण सलमान ये नहीं कर पाए थे।

सलमान ने खाया था महेश के हाथ का बना खाना

सलमान ने खाया था महेश के हाथ का बना खाना

सलमान महेश के भी जुर्माने के पैसे भरना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था। उन्होंने महेश सैनी के हाथ के बनाए सोयाबीन बड़ी भी खाई थी। सलमान ने जेल में अपने कैदी के साथ मिलकर खाना भी खाया था, जिसक खबर जेल से बाहर आने पर कैदी को काफी सुनना भी पड़ा था। इस कैदी को सलमान के वॉर्डन की तरह रखा गया था। देखिए वीडियो-

कैदी का बनियान पहने थे सलमान

सलमान ने निकलते वक्त उन्होंने कैदी से कहा था कि अपना बनियान निकालकर पहनने के लिए मांगा था। कैदी ने सलमान से कहा कि वो गंदा है और वो उन्हें नया लाकर देते हैं। जब वो नया बनियान लेकर आया तो सलमान ने ब्लेड से लेकर वो बनियान काट दिया। फिर कैदी का बनियान पहनकर सलमान ने कैदी को कहा कि ये उनका स्टाइल है। सलमान जोधपुर जेल में कैदियों के लिए टीवी भी लगवाना चाहते थे, लेकिन कानूनी प्रक्रिया इसमें अड़चन बन गई। सलमान को काला हिरण शिकार मामले में 5 सजा सुनाई गई है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'मोदी जी, प्लीज सलमान को छोड़ दीजिए', रिहाई के लिए बच्ची ने लगाई गुहार

Comments
English summary
Black Buck Poaching Case: Prisoner Mahesh Saini Revealed Details About Salman Khan While They Were In Jodhpur Jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X