अब सरकार के इस बड़े फैसले के खिलाफ टिकैत, कहां करेंगे विरोध, जानिए पूरा मामला
नई दिल्ली, 02 दिसंबर: नरेंद्र मोदी सरकार ऑस्ट्रेलिया के साथ दूध खरीदने को लेकर अगले माह समझौता करने जा रही है। सरकार द्वारा किए जा रहे इस समझौते के बाद पशुपालकों के सामने उनके अस्तित्व का संकट पैदा हो सकता है। ऐसी स्थिति में किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर सकता है। इस बात के संकेत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्त राकेश टिकैत ने दिए है।

राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सरकार ऑस्ट्रेलिया के साथ दूध खरीदने को लेकर अगले माह समझौता करने जा रही है, जिसके तहत 20-22 रुपये प्रति लीटर दूध बेचने की योजना है। सरकार के विदेशों से दूध आयात करने के फैसले से देश के पशु पालकों के सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो जाएगा। किसान इसका विरोध करेंगे।'
राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार एक तरफ तो किसानों की आमदनी दुगुना करने की बात कर रही है। वहीं दूसरी ओर ऐसे-ऐसे कानून ला रही है कि किसानों के सामने संकट खड़ा हो रहा है। कुछ दिन पहले भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ केंद्र सरकार के समझौता करने पर आपत्ति जताई थी, अब उन्होंने खुलकर इसका विरोध करने की बात कह दी है।
मालूम हो कि कृषि कानून की वापसी को लेकर राकेश टिकैत यूपी गेट पर किसानों के धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे, जब केंद्र सरकार ने कृषि कानून की वापसी की उसके बाद टिकैत अपने लाव-लश्कर के साथ यूपी गेट से वापस अपने गांव गए थे। इसके लिए उन्होंने बकायदा एक पोस्टर जारी किया था जिस पर लिखा था घर वापसी। घर वापसी के दौरान उनके काफिले का जगह-जगह स्वागत किया गया था। अब वो ऑस्ट्रेलिया के साथ दुग्ध कारोबार को लेकर होने वाले समझौते का विरोध करने का संकेत दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- यूपी: चोर नहीं खोल पाएं बैंक का लॉकर, बोरी में भरे रखे सिक्के ही ले गए उठाकर