क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी यूथ विंग के प्रेसीडेंट ने बदला अपना सरनेम, किया 'भारतीय'

Google Oneindia News

मुंबई। बीजेपी की यूथ विंग के प्रेसीडेंट ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अपना सरनेम बदलकर 'भारतीय' कर लिया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष मोहित कंबोज ने कहा कि 'भारतीय' अब उनकी पहचान होगी। जातिवाद खत्म करने के लिए मुंबई से 'प्राउड भारतीय' अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में जाति की जगह 'भारतीय' लिखने की शुरुआत हुई है। नए सरनेम के साथ मोहित ने अपने पोस्टर शहर के अलग-अलग इलाकों में लगवाए हैं।

BJP youth wing president Mohit Kamboj changes last name to ‘Bharatiya

मोहित ने 'प्राउड भारतीय फाउंडेशन' नाम से एक ट्रस्ट की भी स्थापना की है। मोहित ने कहा कि प्राउड भारतीय फाउंडेशन पूरी तरह से गैर राजनीतिक मंच है। इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है। बीजेपी नेता ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को उनकी भारतीयता के जरिए खुद की पहचान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। नाम बदलने के साथ मोहित ने 35 अनाथ बच्चों को गोद भी लिया और उनके सरनेम भारतीय किए जाने का ऐलान किया।

कार्यक्रम में मोहित ने कहा,मैं पंजाब में पैदा हुआ, मेरी पढ़ाई वाराणसी में हुई और 2002 से मैं मुंबई में हूं। लेकिन, 35 साल की आयु में मुझे अपनी जाति को लेकर कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ा। हालांकि अपनी जाति तय करना किसी के हाथ में नहीं होता। लेकिन, इस देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो जाति यानि उपनाम की कीमत चुका रहे हैं। मैं चाहता हूं कि हम सबका बस एक ही उपनाम हो 'भारतीय'। इस अभियान के माध्यम से हम एक ऐसा समाज बनाना चाहते हैं, जिसमें कोई भी जाति ना पूछे।

BJYM नेता मोहित इंडियन बुलियन एंड ज्वैलरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी नींव का उद्देश्य भारतीयता की एक सामान्य राष्ट्रीय पहचान के तहत लोगों को एकजुट करना है. जो जाति, संस्कृति, क्षेत्र, धर्म और भाषा की अन्य सभी पहचानों को खो देता है।

<strong>कर्नाटक : कांग्रेस के तीन विधायक अब भी लापता, बढ़ सकती हैं मुश्कि</strong>लेंकर्नाटक : कांग्रेस के तीन विधायक अब भी लापता, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

English summary
BJP youth wing president Mohit Kamboj changes last name to ‘Bharatiya'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X