क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

75 के नेताओं को 'आउट' करने के बाद बीजेपी लेकर आई उम्र का नया फॉर्मूला

बीजेपी ने सभी राज्यों और केंद्र की अपनी इकाइयों को एक नोटिस जारी कर बताया है कि यूथ विंग का कोई भी लीडर 40 की उम्र से अधिक का नहीं होगा।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप बीजेपी युवा विंग के सदस्य बनना चाहते हैं या कोई महत्वपूर्ण पद चाहते हैं तो आपकी उम्र 40 से कम होनी चाहिए, इतना ही नहीं आपको दिखने में भी 40 से कम का लगना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने युवा विंग के सदस्यों के लिए अपर एज लिमिट तय कर दी है।

40 पार नेताओं की बीजेपी युवा विंग में एंट्री बैन, कइयों की होगी छुट्टी

बीजेपी ने सभी राज्यों और केंद्र की अपनी इकाइयों को एक नोटिस जारी कर बताया है कि यूथ विंग का कोई भी लीडर 40 की उम्र से अधिक का नहीं होगा। इस संबंध यूथ विंग के सभी नेताओं को भी चिट्ठी जारी कर दी गई है। यूथ विंग में ओवर एज्ड लोगों के होने की बात तब सामने आई जब युवा मोर्चा के बिहार यूनिट का गठन किया गया। वहां अधिकतर ऑफिस बियरर्स ज्यादा उम्र के थे।

बिहार युवा मोर्चा अध्यक्ष और पटना से विधायक नितिन नवीन को इसे सुधारने की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद कई नेताओं ने छूट पाने के लिए फेसबुक पेज पर अपनी डेट ऑफ बर्थ बदलकर अपनी उम्र कम दिखाने की भी कोशिश की।

उम्र को लेकर यह नया नियम पार्टी के प्रभारी जनरल सेक्रेटरी राम लाल ने जारी किया है। इससे पहले साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही पार्टी ने एक ऐसी व्यवस्था शुरू की है जिसके तहत 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं को कोई पद नहीं दिया जा रहा है। लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी इसी नियम का हवाला देकर दरकिनार कर दिया गया है। हालांकि दोनों दिग्गज नेताओं के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मार्गदर्शक मंडल का गठन किया है।

Comments
English summary
BJP Youth Wing Leaders Should Now Be Below 40
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X