क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मीम केस: रिहा होने पर बोलीं बीजेपी नेता प्रियंका शर्मा- नहीं मांगूंगी माफी, जारी रहेगी ये लड़ाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का आपत्तिजनक मीम शेयर करने के मामले में गिरफ्तार की गई बीजेपी नेता प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) को रिहा ना करने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। प्रियंका शर्मा को तत्काल रिहा नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में प्रियंका की गिरफ्तारी मनमानी है और अगर प्रियंका को रिहा ना किया गया तो कोर्ट इसे अवमानना का मामला मानेगा। कोर्ट ने प्रियंका को आधे घंटे में रिहा करने का आदेश दिया था। कुछ देर बाद ही बीजेपी नेता को रिहा कर दिया गया।

कोर्ट के आदेश के बावजूद 24 घंटे रखा गया जेल में

कोर्ट के आदेश के बावजूद 24 घंटे रखा गया जेल में

इसके पहले, प्रियंका शर्मा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह रातभर जेल में रही हैं। जिसपर कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा है तो अदालत अवमानना का मामला शुरू करेगी। इस दौरान बंगाल सरकार ने कोर्ट को बताया कि प्रियंका शर्मा को सुबह 9.40 बजे रिहा किया गया। जिसपर कोर्ट ने पूछा कि रिहाई का आदेश कल जारी किया गया था, तो कल (मंगलवार) को क्यों रिहा नहीं किया गया? कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि क्या जेल मैन्यूअल सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बड़ा है।

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

सुबह 9.40 पर किया गया रिहा

प्रियंका के वकील नीरज कौशल ने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की तो इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले में जुलाई के पहले सप्ताह में सुनवाई करेगा। कोर्ट में प्रियंका के वकील ने कहा कि शर्मा को रिहा किया जा रहा है, लेकिन उनको माफीनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया जिसमें लिखा है कि वह फिर ऐसे पोस्ट नहीं करेंगी।

ये भी पढ़ें: कोलकाता हिंसा पर अमित शाह बोले- सीआरपीएफ ना होती तो मुश्किल था मेरा बच पानाये भी पढ़ें: कोलकाता हिंसा पर अमित शाह बोले- सीआरपीएफ ना होती तो मुश्किल था मेरा बच पाना

माफी नहीं मांगूंगी- प्रियंका शर्मा

प्रियंका की रिहाई पर उनकी मां का बयान भी आया। उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी रिहा हो गई है लेकिन वह अलीपुर में सुधार गृह में हैं और मैं उससे मिलने जा रही हूं।' रिहाई के बाद प्रियंका ने मीडिया को बताया, 'मेरी जमानत कल ही मंजूर कर दी गई थी लेकिन फिर भी मुझे 18 घंटे तक रिहा नहीं किया गया। उन्होंने मुझे अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने मुझसे माफीनामे पर हस्ताक्षर करने को कहा।' प्रियंका ने कहा कि वह इस मामले में कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगी और माफी नहीं मांगेंगी।

कोर्ट ने दिया था बीजेपी नेता को रिहा करने का आदेश

इसके पहले, मंगलवार को ममता बनर्जी की विवादित तस्वीर के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए बीजेपी की महिला नेता प्रियंका शर्मा को तुरंत रिहा करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने बीजेपी नेता को माफी मांगने की शर्त पर जमानत देने को कहा था लेकिन बाद में आदेश में संशोधन कर माफी की शर्त को हटा दिया गया था।

Comments
English summary
BJP Youth Wing Convenor Priyanka Sharma: I will fight this case. I will not apologise
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X