क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश निकाय चुनाव: जीत के बावजूद टेंशन में भाजपा, कांग्रेस खुश

मध्य प्रदेश के स्थानीय निकाय के लिए हुए चुनावों में बीजेपी को 43 में से 26 सीटें मिलीं हैं। कांग्रेस के खाते में 14 सीटें गई हैं जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने ज्यादा सीटों के साथ खुद को विजयी मान रही हो लेकिन पार्टी को मंदसौर में नुकसान उठाना पड़ा है। मंदसौर, जहां कुछ महीने पहले ही आंदोलनरत किसानों पर पुलिस की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई थी बीजेपी को इस बार तीन सीटें कम मिलीं है। कांग्रेस को मंदसौर में तीन सीटों पर जीत मिली है।

बीजेपी को तीन सीटों का हुआ नुकसान

बीजेपी को तीन सीटों का हुआ नुकसान

मध्य प्रदेश के स्थानीय निकाय के लिए हुए चुनावों में बीजेपी को 43 में से 26 सीटें मिलीं हैं। कांग्रेस के खाते में 14 सीटें गई हैं जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। कांग्रेस को स्थानीय निकाय चुनाव में पांच सीटों का फायदा हुआ है, जबकि बीजेपी को पिछली बार की तुलना में तीन सीटों का नुकसान हुआ है। मंदसौर जहां कुछ महीने पहले ही आंदोलनरत किसानों पर पुलिस की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई थी बीजेपी को इस बार तीन सीटें कम मिलीं हैं।

मंदसौर इलाके में हारी बीजेपी

मंदसौर इलाके में हारी बीजेपी

पिछली बार बीजेपी ने 29 सीटें जीती थीं। वहीं कांग्रेस ने पिछली बार की तुलना में इस बार पांच ज्यादा निकायों पर अपना झंडा फहराया है। मंदसौर जिले शांगर नगर के दो वार्डों और पंचायत गरोठ के एक वार्ड में बीजेपी को हारना पड़ा। बीजेपी का यहां साल 2003 से ही कब्जा था। इस बार किसानों के आंदोलन की आंच बीजेपी को झेलनी पड़ी है।

18 अगस्त से बीजेपी चीफ का दौरा

18 अगस्त से बीजेपी चीफ का दौरा

बीजेपी चीफ अमित शाह 18 अगस्त से मधयप्रदेश के तीन दिवसिय दौरे पर जाने वाले हैं। वहां बीजेपी चीफ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों पर चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति बनाई जाएगी। आपको बता दें कि अगले साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Comments
English summary
bjp won local polls in madhyapradesh,but seats decreases
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X