क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंगाल में नहीं थम रहा हिंसा का दौर, अब बशीरहाट में महिला बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया जाता है। गुरुवार को भी राजनीतिक हत्याओं का दौर जारी रहा और बशीरहाट में बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी गई। बंगाल बीजेपी के ट्विटर हैंटल पर महिला कार्यकर्ता की खून से सनी तस्वीर पोस्ट की गई और ममता सरकार पर निशाना साधा गया।

बशीरहाट में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

बशीरहाट में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

बंगाल बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर किए गए पोस्ट के मुताबिक, महिला कार्यकर्ता का नाम सरस्वती दास था, पार्टी ने महिला कार्यकर्ता की हत्या का आरोप टीएमसी पर लगाया है। बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, 'पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। यहां कोई सुरक्षित नहीं है, सीएम ममता बनर्जी राज्य की गृह मंत्री भी हैं।'

ये भी पढ़ें: डॉक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में आज बंगाल से दिल्ली तक मेडिकल सेवा बंदये भी पढ़ें: डॉक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में आज बंगाल से दिल्ली तक मेडिकल सेवा बंद

ममता सरकार पर साधा निशाना

ममता सरकार पर साधा निशाना

बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और भारतीय जनता पार्टी के बीच तल्खियां बढ़ी हुई हैं। इन हत्याओं को लेकर दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। दो दिन पहले भी मालदा में लापता बीजेपी कार्यकर्ता की क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई थी, जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में पार्टी ने कोलकाता में ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

कोलकाता में बीजेपी ने किया था विरोध प्रदर्शन

कोलकाता में बीजेपी ने किया था विरोध प्रदर्शन

बिपिन बिहारी गांगुली स्ट्रीट पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कोलकाता में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। बीजेपी कार्यकर्ता ममता सरकार के खिलाफ लाल बाजार इलाके में मार्च निकाल रहे थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इसके अलावा पानी की तेज बौछार से उनको रोकने की कोशिश की। बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे टीएमसी का हाथ बता रही है और ममता सरकार पर निशाना साध रही है।

Comments
English summary
BJP woman worker shot dead in West Bengal, party blames TMC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X