क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिमाचल-गुजरात से पहले BJP को मिली खुशखबरी, इस राज्य के उपचुनाव में सभी तीनों सीटें जीती

हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए गोवा से एक अच्छी खबर आई है।

Google Oneindia News

गोवा जिला पंचायत उपचुनाव (goa zilla panchayat bypolls): हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए गोवा से एक अच्छी खबर आई है। गोवा में हुए जिला पंचायत उपचुनाव में भाजपा ने सभी तीनों सीटों पर जीत हासिल की है। बीते रविवार को गोवा की डावोरलिम, रीस मैगोस और कोर्टालिम जिला परिषद सीटों के लिए वोट डाले गए थे। मंगलवार को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए, जिनमें इन तीनों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

जिस सीट पर निर्दलीय को समर्थन दिया, वो भी जीती

जिस सीट पर निर्दलीय को समर्थन दिया, वो भी जीती

गोवा चुनाव आयोग के मुताबिक, डावोरलिम जिला परिषद सीट पर भाजपा उम्मीदवार परेश नायक और रीस मैगोस सीट पर संदीप काशीनाथ बंदोदकर को जीत मिली है। वहीं, कोर्टालिम जिला परिषद सीट पर भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते मर्सियाना मेंडेस ई वाज को अपना समर्थन दिया था। मर्सियाना मेंडेस ई वाज को दक्षिणी गोवा की इस सीट पर 4453 वोट मिले, जबकि उनके सामने खड़े हुए दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार लेस्ली एग्नेलो गामा को महज 1511 वोट ही मिल पाए।

डावोरलिम सीट पर AAP ने दी कड़ी टक्कर

डावोरलिम सीट पर AAP ने दी कड़ी टक्कर

इसके अलावा नॉर्थ गोवा की रीस मैगोस सीट पर संदीप काशीनाथ बंदोदकर ने 5345 वोट हासिल कर, निर्दलीय उम्मीदवार साईनाथ बबलो कोरगांवकर को मात दी। कोरगांवकर को केवल 1101 वोट ही मिले। दक्षिणी गोवा की डावोरलिम सीट पर भाजपा उम्मीदवार परेश नायक को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सिद्धेश संतोष भगत ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन आखिर में ये सीट भाजपा के खाते में गई। परेश नायक को 4080 और सिद्धेश संतोष भगत को 3374 वोट मिले।

इस वजह से कराए गए तीनों सीटों पर उपचुनाव

इस वजह से कराए गए तीनों सीटों पर उपचुनाव

आपको बता दें कि इन तीनों सीट पर उपचुनाव इसलिए कराए गए थे, क्योंकि भाजपा ने इन सीटों पर जीते सदस्यों को हाल ही में हुए गोवा विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा था। चुनाव जीतने के बाद तीनों सदस्यों ने अपनी-अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उपचुनाव हुए और भाजपा को फिर से यहां जीत मिली।

ये भी पढ़ें- हाथ में चप्पल लेकर पवन कल्याण ने YSRCP को धमाकाया, पैकेज स्टार बुलाने पर कहा- चप्पलों से पीटूंगाये भी पढ़ें- हाथ में चप्पल लेकर पवन कल्याण ने YSRCP को धमाकाया, पैकेज स्टार बुलाने पर कहा- चप्पलों से पीटूंगा

जेपी नड्डा ने ट्वीट कर दी बधाई

जेपी नड्डा ने ट्वीट कर दी बधाई

गोवा जिला पंचायत उपचुनाव में भाजपा को जीत मिलने के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया। जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'गोवा के लोगों ने जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को चुना, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की प्रगतिशील और विकासवादी राजनीति पर लोगों को विश्वास कायम है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और गोवा के भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई।'

Comments
English summary
BJP Wins All Three Seats In Goa Zilla Panchayat Bypolls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X