क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एग्जिट पोल में बीजेपी की सबसे बंपर जीत का संकेत देने वाले प्रदीप गुप्ता जब रो पड़े

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज 17वीं लोकसभा के चुनाव के लिए वाेटों की गिनती जारी है। रुझानों में बीजेपी और उसके सहयोगियों को जबरदस्त बहुमत मिलता दिख रहा है, इस बार एग्जिट पोल्स के अनुमान सही रहे लेकिन इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल में जब 19 मई को कहा गया था कि इस बार बीजेपी 300 से पार रहेगी और महागठबंधन का डब्बा गोल हो जाएगा, तब बहुत सारे न्यूज चैनलों के स्टूडियो में बैठे कुछ खास लोगों और विपक्ष को ये बात गले के नीचे नहीं उतरी थी।

रुझानों में बीजेपी की बंपर जीत देखकर रो पड़े प्रदीप गुप्ता

इन लोगों ने इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल को सिरे से नकारते हुए पक्षपात का भी आरोप लगाया था लेकिन आज रुझानों में जब मोदी की सुनामी दिखी तो हर किसी की बोलती बंद हो गई है लेकिन इन रुझानों को देखकर एक्सिस माई इंडिया के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता भावुक हो गए क्योंकि आज वो सही थे और उनकी तीखी आलोचना करने वाले लोग गलत।

बीजेपी की सबसे बंपर जीत का संकेत देने वाले प्रदीप गुप्ता जब रो पड़े

बीजेपी की सबसे बंपर जीत का संकेत देने वाले प्रदीप गुप्ता जब रो पड़े

उनकी आंखों के आंसू उनकी मेहनत और सच्चाई को खुद बयां कर रहे थे, जिस वक्त वो भावुक हुए उस वक्त उनके साथ स्टूडियो में बैठे लोग और एंकर भी कुछ सेकंड के लिए शांत हो गए, आप तस्वीरों को देखकर प्रदीप गुप्ता की मनोस्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं।

यह पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- मेरी विजय में धर्म की जीत होगी, अधर्म का नाश होगायह पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- मेरी विजय में धर्म की जीत होगी, अधर्म का नाश होगा

'महागठबंधन हो गया बीजेपी के आगे फेल'

'महागठबंधन हो गया बीजेपी के आगे फेल'

आपको बता दें कि इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के अनुमान में कहा गया है कि भाजपा एकतरफा जीत हासिल करने जा रही है और महागठबंधन को काफी झटका मिलने वाला है, प्रदीप गुप्ता ने कहा था कि महागठबंधन का जातीय गणित उतना मजबूत नहीं है जितना कि पहले इसके बारे में कहा जा रहा था, हालांकि गुप्ता ने कहा था कि वो यह नहीं कह रहे हैं कि जातीय समीकरण फेल हो गया है, बल्कि वो यह कह रहे हैं कि इसने वो धमाल नहीं मचाया जिसकी उम्मीद महागठबंधन वालों को थी।

सभी ओबीसी वोट बीजेपी को चले गए: प्रदीप गुप्ता

सभी ओबीसी वोट बीजेपी को चले गए: प्रदीप गुप्ता

प्रदीप गुप्ता ने कहा था कि सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को इस बार मैनपुरी में कठिन लड़ाई मिलेगी, वो भी तब जब बीएसपी उनके साथ है, यही हाल उनकी बहू और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव का है, माना जा रहा है कि मैनपुरी में यादव, जाटव और मुसलमानों ने नेताजी के पक्ष में वोट डाले लेकिन बाकी सभी ओबीसी वोट बीजेपी को चले गए और इस कारण यूपी में भाजपा मजबूत स्थिति में है।

तो पूरी तरह से सही साबित हुए प्रदीप गुप्ता....

तो पूरी तरह से सही साबित हुए प्रदीप गुप्ता....

एग्जिट पोल में कहा गया था कि फूलपुर गोरखपुर और कैराना की सीटों पर फिर से भाजपा ही जीत होगी क्योंकि उपचुनाव की हार के बाद भाजपा ने अपनी रणनीति बदली और ये सुनिश्चित किया कि सभी पिछड़ी जातियां, अति पिछड़ी जातियां और सवर्ण उसके खाते में आ जाएं, फिलहाल रूझान भी यही कह रहे हैं कि एग्जिट पोल झूठ नहीं कह रहा था।

यह पढ़ें: सबसे तेज नतीजे लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम

Comments
English summary
BJP was leading in over 300 seats, Pradeep Gupta, director, Axis My India, get Emotional, here is pictures, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X