क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव से पहले BJP को झटका, राजस्‍थान के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी ने दिया इस्तीफा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बीकानेर से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को टिकट नहीं देने की मांग को लेकर इस्तीफा दिया है। भाटी ने कहा, ''मैंने अपना इस्तीफा पार्टी प्रदेश नेतृत्व को मेल कर दिया है।'' गौरतलब है कि देवी सिंह भाटी सन् 1980 से अब तक लगातार सात बार विधायक रह चुके हैं। वहीं, 2013 चुनाव में हार गए थे। भाटी ने बताया कि पार्टी छोड़ने से उन्हें दुख हो रहा है लेकिन मेघवाल को बीकानेर से दोबारा प्रत्याशी बनाने की खबरों के बाद उन्होंने पार्टी से अलग होने का फैसला किया।

लोकसभा चुनाव से पहले BJP को झटका, राजस्‍थान के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी ने दिया इस्तीफा

इसके साथ उन्होंने कहा कि अर्जुनराम मेघवाल लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने पार्टी को आगाह भी किया था। 2014 में भी मुझ पर दबाव डाला गया की अब ये ऐसा नहीं करेंगे। वो कहते हैं कि हम समझाइश करेंगे। समझाइश की गुंजाइश ही नही है। इसलिए मैने मजबूरी में इस्तीफा भेज दिया है। हालांकि पार्टी की तरफ से अभी तक इस्तीफे के संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है। भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।

ऐसे में मेघवाल को बीकानेर से टिकट नहीं मिलने की स्थिति में भाटी क्या करेंगे, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं अपने मौजूदा स्थान पर बना रहूंगा। आपको बता दें सात बार विधायक रहे देवी सिंह भाटी, मेघवाल के मुखर विरोधी रहे हैं। वैसे माना जा रहा है कि चुनाव के पहले भाटी का विरोध बीकानेर सीट पर मेघवाल के लिए कई परेशानियां खड़ी कर सकता है। लोकसभा चुनाव के दौरान मेघवाल की सीट बदलने की भी अटकलें काफी तेज है।

Read Also: बीजेपी छोड़ने के मूड में शत्रुघ्न सिन्हा, शायराना अंदाज में कहा- तेरी महफिल में हम न होंगेRead Also: बीजेपी छोड़ने के मूड में शत्रुघ्न सिन्हा, शायराना अंदाज में कहा- तेरी महफिल में हम न होंगे

Comments
English summary
BJP veteran Devi Singh Bhati on Friday submitted his resignation over giving ticket to party MP Arjun Ram Meghwal from Bikaner seat in the upcoming Lok Sabha elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X