क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन राज्यों के चुनाव पर BJP का महामंथन, दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू

2019 के लोकसभा चुनाव और तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज दिल्ली में महामंथन करेगी।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव और तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज दिल्ली में महामंथन कर रही है। दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देशभर से भाजपा के वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भाषण के साथ बैठक शुरू हो चुकी है। पहले यह बैठक 18 और 19 अगस्त को होनी थी, लेकिन 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

बनेगी 3 राज्यों की चुनावी रणनीति

बनेगी 3 राज्यों की चुनावी रणनीति

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विशेष तौर पर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में पार्टी की रणनीति तय की जाएगी। इन तीनों ही राज्यों में वर्तमान में भाजपा की सरकार है। ऐसे में जहां कांग्रेस जीत हासिल करने के लिए पूरे दमखम से चुनाव प्रचार में लगी है, वहीं भाजपा की कोशिश है कि तीनों राज्यों में फिर से जीत का परचम लहराकर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भरा जाए।

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के सामने खुलकर आए शिवपाल, यूपी में लगाए नई पार्टी के पोस्टरये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के सामने खुलकर आए शिवपाल, यूपी में लगाए नई पार्टी के पोस्टर

समापन सत्र में पीएम मोदी का भाषण

समापन सत्र में पीएम मोदी का भाषण

चुनावी रणनीति के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही इस बैठक का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ होगा। बैठक को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी संबोधित करेंगे। बैठक में भाजपा शासित सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, सभी मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और संगठन के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी हिस्सा लेंगे।

बैठक को लेकर भाजपा की विशेष तैयारी

बैठक को लेकर भाजपा की विशेष तैयारी

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर भाजपा ने विशेष तैयारी की है। दिल्ली में जगह-जगह भाजपा नेताओं के स्वागत के बोर्ड लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि एससी/एसटी एक्ट को लेकर भी भाजपा की बैठक में चर्चा हो सकती है। गुरुवार को ही सवर्ण समाज के लोगों ने देशभर में भारत बंद किया था। ऐसे में पार्टी की कोशिश रहेगी कि बैठक में चर्चा कर इस मुद्दे का समाधान निकाला जाए और किसी भी सूरत में इसे भाजपा के खिलाफ ना जाने दिया जाए।

ये भी पढ़ें- बदलेगा IRCTC का नाम, सबसे बढ़िया नाम सुझाने पर 1 लाख रुपए का इनामये भी पढ़ें- बदलेगा IRCTC का नाम, सबसे बढ़िया नाम सुझाने पर 1 लाख रुपए का इनाम

Comments
English summary
BJP Two Day National Executive Meeting in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X