क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महात्मा गांधी पर हेगड़े के बयान से बीजेपी आलाकमान नाराज, बिना शर्त माफी मांगने को कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयानबाजी की थी, जिसके बाद से इसपर सियासत गरमाने लगी है। कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने अनंत कुमार हेगड़े पर पलटवार किया था। वहीं हेगड़े के इस बयान से बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, अनंत कुमार हेगड़े के बयान से पार्टी आलाकमान नाराज है और उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है।

Recommended Video

Anant Hegde के Mahatma Gandhi वाले बयान पर Congress का पलटवार | वनइंडिया हिंदी
BJP top leadership is unhappy with Anant kumar Hegdes statement on Gandhiji, asked for an unconditional apology

हेगड़े ने शनिवार को बेंगलुरू में जनसभा को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। हेगड़े ने यह भी सवाल खड़ा किया कि आखिर कैसे ऐसे लोगों को भारत में महात्मा बुलाया जा सकता है। अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि पूरा स्वतंत्रता आंदोलन अग्रेजी की सहमति और उनके सहयोग से आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा था कि ये तमाम नेता जिन्हें इतना बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जाता है, उन्हें कभी भी पुलिस ने पीटा नहीं।

ये भी पढ़ें: Jamia Firing: असदुद्दीन ओवैसी बोले- जामिया के बच्चों पर जुल्म कर रही सरकार, शर्म नहीं है इनकोये भी पढ़ें: Jamia Firing: असदुद्दीन ओवैसी बोले- जामिया के बच्चों पर जुल्म कर रही सरकार, शर्म नहीं है इनको

उन्होंने कहा कि इन लोगों का स्वतंत्रता संघर्ष महज एक ड्रामा था। इसका आयोजन अग्रेजों की सहमति से किया गया था। यह वास्तविक संघर्ष नहीं था, यह सोचा समझा हुआ संघर्ष था। अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी को लेकर कहा कि उनका स्वतंत्रता के लिए संघर्ष महज एक ड्रामा था। भाजपा सांसद ने कहा कि जो लोग कांग्रेस का समर्थन करते हैं वह कहते रहते हैं कि भारत को महात्मा गांधी के सत्याग्रह और भूख हड़ताल की वजह से आजादी मिली है। लेकिन यह कतई सच नहीं है।

हेगड़े ने कहा कि अग्रेजों ने सत्याग्रह की वजह से देश नहीं छोड़ा था, अंग्रेजो ने भारत को आजादी झुंझलाकर दी थी। उन्होंने कहा कि जब मैं इतिहास पढ़ता हूं तो मेरा खून खौल जाता है। ऐसे लोग देश के महात्मा बन गए। बता दें कि अनंत कुमार हेगड़े अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। कई मौकों पर पार्टी उनके बयानों के कारण विपक्ष के निशाने पर आ जाती है।

Comments
English summary
BJP top leadership is unhappy with Anant kumar Hegde's statement on Gandhiji, asked for an unconditional apology
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X