क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल पुलिस के खिलाफ भाजपा नेता आज चुनाव आयोग से करेंगे मुलाकात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच लगातार तनानतनी बढ़ती जा रही है। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद भाजपा ने पश्चिम बंगाल पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज पश्चिम बंगाल की भाजपा यूनिट इस बाबत चुनाव आयोग से मुलाकात करेगी। भाजपा मांग कर रही है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद ना ली जाए बल्कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में ही प्रदेश में चुनाव होने चाहिए। भाजपा चुनाव आयोग को बताएगी कि वह राज्य पुलिस पर भरोसा ना करे और केंद्रीय सुरक्षा बलों को ही चुनावी ड्डयूटी पर तैनात किया जाए। भाजपा नेताओं की चुनाव आयोग के साथ यह बैठक आज शाम को 5 बजे होगी।

धमका रहे हैं टीएमसी के मंत्री

धमका रहे हैं टीएमसी के मंत्री

सोमवार को भी भाजपा ने चुनाव आयोग से टीएमसी के खिलाफ शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि टीएमसी मतदाताओं को धमका रही है, पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं बचा है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही टीएमसी के मंत्री जोकि कोलकाता के मेयर हैं ने कहा कि चुनाव के दौरान सीआरपीएफ के जवान प्रदेश में सिर्फ दो दिन के लिए आएंगे बाकी के दिनों में पश्चिम बंगाल की ही पुलिस रहेगी और लोगों को उनपर ही निर्भर रहना पड़ेगा। हमारा मानना है कि वह लोगों को धमकी दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- जानिए, कैसे मुलायम का किला ही महागठबंधन को सबसे बड़ी चुनौती दे रहा है?इसे भी पढ़ें- जानिए, कैसे मुलायम का किला ही महागठबंधन को सबसे बड़ी चुनौती दे रहा है?

बंगाल में नहीं है लोकतंत्र

बंगाल में नहीं है लोकतंत्र

पश्चिम बंगाल में भाजपा के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने चुनाव आयोग के साथ तमाम दलों की बैठक के बाद कहा कि ममता के मंत्री लोगों को धमका रहे है। भाजपा के नेता इससे पहले भी टीएमसी की शिकायत को लेकर चुनाव आयोग से मिल चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि टीएमसी प्रदेश में भाजपा की रैलियां नहीं करने दे रही है और ना ही ही उन्हें रोड शो करने दे रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव की ड्यूटी से पश्चिम बंगाल के अधिकारियों को तैनात ना करें क्योंकि वह भेदभाव करते हैं।

भाजपा का षड़यंत्र

भाजपा का षड़यंत्र

बता दें कि पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में मतदान होगा, पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा, जबकि आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा। चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे। सात चरण में प्रदेश में चुनाव कराए जाने के फैसले पर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि यह भाजपा की रणनीति है कि लंबी अवधि तक चुनाव होने तक वह प्रदेश के माहौल को खराब कर सकते हैं। लेकिन उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा और हम 42 में से 42 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।

भाजपा करा सकती है फिर से एयर स्ट्राइक

भाजपा करा सकती है फिर से एयर स्ट्राइक

ममता बनर्जी ने कहा कि इतने लंबे समय तक चुनाव कराए जाने के लिए पश्चिम बंगाल का मौसम अनुकूल नहीं है, यहां काफी गर्मी, स्थानीय बारिश और आंधी आ सकती है। लिहाजा मतदाताओं को मतदान में होगी दिक्कत। ममता ने आरोप लगाया है कि भाजपा अप्रैल माह में पाकिस्तान पर एक और एयरस्ट्राइक की योजना बना रही है। मुझे एक पत्रकार ने इसकी जानकारी दी है, यह मेरा इनपुट नहीं है। यही वजह है कि चुनाव मई माह की 19 तारीख तक होंगे।

इसे भी पढ़ें- Loksabha Elections 2019: एयरस्ट्राइक के बाद मोदी सरकार की लोकप्रियता में जबरदस्त बढ़ोतरी, रोजगार जैसे मुद्दे पीछे छूटे- सर्वेइसे भी पढ़ें- Loksabha Elections 2019: एयरस्ट्राइक के बाद मोदी सरकार की लोकप्रियता में जबरदस्त बढ़ोतरी, रोजगार जैसे मुद्दे पीछे छूटे- सर्वे

Comments
English summary
BJP to demand EC not to deploy west bengal police during lok Sabha elections 2019.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X