क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन-भारत सीमा विवाद: प्रसाद ने राहुल गांधी पर कसा तंज तो बोली कांग्रेस-राष्ट्रीयता पर BJP और RSS का एकाधिकार नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कांग्रेस ने राहुल गांधी पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा निशाना साधे जाने पर पलटवार करते हुए कहा है कि विपक्ष पर अनुचित और गैर जिम्मेदाराना हमला करने के बजाय सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले यह बताना चाहिए कि चीनी सैनिकों ने भारत के कितने क्षेत्र पर कब्जा किया है और इस अतिक्रमण के लिए कौन जिम्मेदार है, वो कांग्रेस पर टिप्पणी बाद में कर लें लेकिन पहले सीमा विवाद के बारे में स्पष्टीकरण दें।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीयता और भारतीयता पर भाजपा और आरएसएस का कोई एकाधिकार नहीं है और देश की भूमि पर किसी तरह के अतिक्रमण पर सरकार से सवाल करना बतौर भारतीय नागरिक हमारा कर्तव्य है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कसा था तंज

आपको बता दें कि राहुल गांधी के सवाल पूछने पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा था कि राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि चीन जैसे अंतरराष्ट्रीय मामलों पर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए।

यह पढ़ें: एक्टर जगेश मुकाती का निधन, पिछले कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती, शोक में डूबा टीवी जगतयह पढ़ें: एक्टर जगेश मुकाती का निधन, पिछले कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती, शोक में डूबा टीवी जगत

'चीन जैसे अंतरराष्ट्रीय मामलों पर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए'

'चीन जैसे अंतरराष्ट्रीय मामलों पर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए'

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, कोरोना संकट के दौरान भी बीजेपी और कांग्रेस की राजनीति कौन कर रहा है, राहुल गांधी कर रहे हैं, उन्होंने हमेशा लॉकडाउन को लेकर भी सवाल उठाए हैं,अब राहुल गांधी अंतरराष्ट्रीय मामलों पर ट्वीट कर के सवाल पूछ रहे हैं, वे वही व्यक्ति हैं जिन्होंने बालाकोट हवाई हमले और 2016 के उरी हमले के बाद सबूत मांगे थे, उन्हें कोई बताए कि चीन जैसे अंतरराष्ट्रीय मामलों पर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए।

क्या पूछा था राहुल गांधी ने

क्या पूछा था राहुल गांधी ने

बुधवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि लद्दाख में चीनी हमारे क्षेत्र में दाखिल हो गए हैं, इस बीच प्रधानमंत्री पूरी तरह खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे, इससे पहले राहुल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा था कि क्या क्या लद्दाख में चीनी सैनिकों ने भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है?

क्या है विवाद

क्या है विवाद

दरअसल एक महीने से इंडिया और चाइना के बीच लद्दाख में दोनों सेनाओं को लेकर तनातनी चल रही है, पैंगोंग लेक के फिंगर 4 और फिंगर 8 को लेकर है विवाद गहराया हुआ है, अप्रैल से पहले सेना फिंगर 8 तक पेट्रोलिंग करने जाती थी लेकिन अब चीनी सेना भारतीय सेना को फिंगर 4 से आगे बढ़ने नही दे रही है, चीनी सेना की आपत्ति है भारत बॉर्डर पर सड़क क्यों बना रहा है जबकि भारत का कहना है सड़क वाली जगह बॉर्डर से दूर और उसका इलाका है।

Recommended Video

Ladakh BJP MP Jamyang Namgyal ने India-China Dispute पर किया ये दावा | LAC Sector | वनइंडिया हिंदी

यह पढ़ें: चेन्नई में 200 मौत पर गहराया सस्पेंस, क्या कोरोना से हुईं सारी मौतें, क्यों नहीं है रिकॉर्ड?, सरकार ने दिए जांच का आदेशयह पढ़ें: चेन्नई में 200 मौत पर गहराया सस्पेंस, क्या कोरोना से हुईं सारी मौतें, क्यों नहीं है रिकॉर्ड?, सरकार ने दिए जांच का आदेश

Comments
English summary
BJP takes a dig at Rahul Gandhi over China remarks, Congress said- RSS and BJP had no monopoly on patriotism.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X